सिडनी, ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया में एक मुस्लिम महिला ने गालियां देने वाले लोगों को जवाब देने का अनोखा तरीका शुरू किया है। यहां रहने वाली एकडेमिक सूजन कारलैंड को मुस्लिम होने के कारण ट्विटर पर रोज़ सैकड़ों गालियां दी जा रहीं थीं। सूजन कारलैंड ने हर गाली के जवाब में एक ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यूनिफेस को दान करने का फैसला किया। सूजन के इस कदम पर पूरी दुनिया के लोग ट्वीट करके तारीफ कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक सूजन कारलैंड को सोशल मीडिया पर हर रोज़ सैकड़ों लोग गाली देते हैं। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड अखबार के मुताबिक सूजन कारलैंड ने बताया कि मुझे फेसबुक और ट्वीटर पर ढेरों मैसेज आते हैं। इस मैसेज में मेरे मुस्लिम होने पर लोग गंदा कमेंट करते हैं और मुझे हत्या, युद्ध, सेक्सिजम को बढ़ावा देने वाली बताते हैं। जबकि हकीकत ये हैं कि इस्लाम में इन सब चीज़ों की सख़्त मनाही है।
सूजन कारलैंड ने इन लोगों को जवाब देने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। सूजन ने गालियों के बदले दान देना शुरु कर दिया। अब तक सूजन नफरत भरे ट्वीट्स और मैसेज के लिए 1 हजार डॉलर दान कर चुकी हैं। सूजन के इस काम की लोग काफी प्रशंसा कर रहे हैं।