Breaking
21 Nov 2024, Thu

मुसलमानों को भागीदारी नहीं हिस्सेदारी चाहिए: डॉ मन्नान

PEACE PARTY ABDUL MANNAN BAHRAICH 1 281216

अब्दुल अज़ीज़

बहराइच, यूपी
मिशन- 2017 का चुनावी बिगुल बजाते हुये पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान ने कहा कि हम सत्ता में भागीदारी चाहते हैं ताबेदारी नहीं। आने वाले विधान सभा चुनाव की नैया पार करने के लिये शोषित समाज के निषाद, मल्लाह और दूसरे पिछड़े समाज के लोगों को साथ लेकर पार्टी चुनाव लड़ेगी। इन जातियों का नेतृत्व करने वाली पार्टियों से हमारा चुनावी गठबन्धन हो गया है और कुछ पार्टियों से होने वाला है। सीटों के बंटवारे पर अभी कुछ कहना मुनासिब नही होगा लेकिन हमारा अपने सहयोगियों से कोई विवाद नही है।

पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ मन्नान ने यहां आयोजित एक प्रेस वार्ता के जरिये बहराइच जनपद से सबसे पहली सदर सीट के लिये अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि इस बार मोहम्मद शकील खां का बहराइच सदर से चुनाव लड़ेंगे। डॉ मन्नान ने कहा कि साल 2012 के विधान सभा चुनाव में पीस पार्टी ने 4 सीटों पर अपनी जीत दर्ज कराई थी। इससे तमाम राजनीतिक दलों और पंडितों के होश उड़ गए थे। यहीं वहीं थी कि हमारे विधायकों को लालच देकर पार्टी को तोड़ दिया गया।

नोट बन्दी के असर पर चर्चा करते हुये डॉ मन्नान ने कहा कि वह शख्स जनता की समस्याओं और समाज का दर्द क्या समझ सकता है जो समाज से दूर है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी परिवार और बीबी बच्चों से दूर हैं इसलिए वह परिवार की समस्याओं को समझ नहीं सकते। इस मसले पर मायावती पर कटाक्ष करते हुये कहा कि वह समाज की आम जनता के मसायल को क्या जानें।

शकील खां को अपना उम्मीदवार बताते हुए डॉ मन्नान ने कहा कि इस चुनाव में पीस पार्टी का मुद्दा सत्ता में भागीदारी चाहिये ताबेदारी नहीं होगा। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल के 20 प्रतिशत आबादी वाले निषाद समाज और मल्लाह वर्ग के लोगों को उनका हक दिलाने के लिये एकजुट होकर चुनावी समर में उतरने वाले है और अभी तक हमने प्रदेश में 115 उम्मीदवारों के टिकटों का ऐलान कर दिया है और बाकी पर अपने सहयोगियों से बातचीत जारी है।

प्रेस वार्ता के दौरान ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद शकील के अलावा महामंत्री मोहम्मद अकरम एडवोकेट, मो कादिर समेत कई लोग भी मौजूद रहे।

One thought on “मुसलमानों को भागीदारी नहीं हिस्सेदारी चाहिए: डॉ मन्नान”

Comments are closed.