Breaking
22 Nov 2024, Fri

लखनऊ, यूपी

सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ़ इण्डिया की लखनऊ इकाई ने बिजनौर में हुए हत्याकाण्ड के विरोध में डीएम को ज्ञापन सौंपा। यूपी के राज्यपाल के नाम से सौंपे गए ज्ञापन में SDPI ने पीड़ित परिवार वालों को न्यान देने की मांग की है।

SDPI ने ज्ञापन में कहा है कि 16 सितम्बर को स्कूली छात्राओं से छेड़छाड़ की गई। जब परिवार वालों ने इसका विरोध किया तो तो वहां पर मौजूद असामाजिक तत्वों ने उनके परिवार पर हमला कर दिया। इस भीषण हमले में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि  तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों में दो की हालत गंभीर है।

ज्ञापन में राज्यपाल महोदय से अनुरोध किया गया है कि वह अपने अधिकार का इस्तेमाल कर प्रदेश सरकार को निर्देशित करें कि दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाये। इसके साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा देकर सामाजिक न्याय व्यवस्था बहाल की जाये।

प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सचिव मुहम्मद नदीम, प्रदेश कोषाध्यक्ष मोहम्मद फ़ुरक़ान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ख़ुर्शीद अली जामी ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद आबिद, अशरफ़, मौलाना वहीद समेत कई लोग मौजूद रहे।