कुकुरा खीरी। जिले की 8 विधानसभा सीटों पर भाजपा की जीत पर कुकुरा में खुशी जताई गई। भाजपा नेता शेर अली खान ने अपने आवास पर खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मनाई। शेर अली खान, हबीब खान, शमीम खान, इशरत अली, नसरत अली, सदाकत अली, चमन खान, ओम प्रकाश मिश्रा, महमूद अली, शबाहत अली, सब्बन, विनोद सहित कई भाजपाई मौजूद थे।