Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुस्लिम कर रहा है बाल ठाकरे का रोल, कहीं ये फिल्मी जेहाद तो नहीं

SHIVSENA LAUNCE FILM ON BAL THAKREY 4 231217

इक़बाल अहमद

मुंबई, महाराष्ट्र
यूपी के मुज़फ्फरनगर ज़िले के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी शिवासेना सुप्रीमो बाला साहब ठाकरे का रोल कर रहे हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी इससे पहले कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। दरअसल कट्टर हिंदुत्व की छवि रखने वाले शिव सेना सुप्रीमों बाला साहेब ठाकरे पर एक फिल्म बनाई जा रही है। इस फिल्म में बाला साहेब के रोल के लिए यूपी के मुज़फ्परनगर के बुढ़ाना तहसील के रहने वाले नवाजुद्दीन सिद्दिकी चुना गया है। इस फिल्म के निर्माता खुद शिवसेना से राज्यसभा सांसद और शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक संजय रावत है।

संजय राउत शिवसेना के कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं। उनकी छवि भी शिवसेना की छवि जैसी ही है। मिली जानकारी के अनुसार 21 दिसंबर को एक कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन की मौजूदगी में बाकी कलाकारों का नाम का ऐलान किया गया। सांसद संजय राउत ने लिखा है कि यह फिल्म बाला साहब के जीवन पर आधारित है। उन्होंने कहा कि प्रयास होगा ये फ़िल्म 2019 में बंद करके तैयार हो जाए। नवाजुद्दीन सिद्दीकी कई फिल्मों में शानदार अभिनय के दम पर अपना लोगा मनवा चुके हैं। इनमें गैंग ऑफ वासेपुर, पीपली लाइव, न्यूयार्क, कहानी समेत कई फिल्में शामिल हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का नाम बाला साहब ठाकरे के रोल के लिए आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ लोगों ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ करते हुए लिखा है कि उस रोल के लिए वह सबसे सटीक कलाकार हैं। नवाजुद्दीन ही सही ढंग से बाला साहब के रोल को कर सकते हैं। वहीं पर कुछ लोगों ने शिवसेना की आलोचना करते हुए मज़ाक उड़ाया है। दरअसल मौजूदा दौर में जेहाद जैसे शब्द को लेकर भी कई टिप्पणी की गई है। ये भी कहा गया है कि कहीं ये फिल्मी जेहाद तो नहीं। कई लोगों ने लिखा है कि क्या संज राउत को कोई मराठी कलाकार नहीं मिला जो उनके किरदार को पर्दे पर उतार सके। कुछ लोग यहीं पर नहीं रुके बल्कि सवाल खड़ा करते हुए उन्होंने यहां तक कहा कि हिंदुत्व का कार्ड खेलने वाली शिवसेना को क्या कोई हिंदू कलाकार नहीं मिला ?

दरअसल बाला साहब ठाकरे की राजनीति के एक हिस्से में या यूं कहे तो शिवसेना की राजनीति में उत्तर प्रदेश और बिहार के ऐसे लोगों का विरोध करने की रही है जो लोग रोज़ी-रोटी की तलाश में महाराष्ट्र में रह रहे हैं। ऐसे में भी यूपी से आने वाले एक कलाकार को ये रोल देना कई सवालों को जन्म देता है। बाला साहब ठाकरे की बॉयोपिक फिल्म लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी का बाकायदा इलान होने के बाद राजनीतिक रुप से चर्चा बढ़ने की उम्मीद है। तब तक हमें इंतजार करना होगा।