Breaking
22 Dec 2024, Sun

नतीजों से मुसलमानों को मायूस होने की ज़रूरत नहीं: मुस्लिम पर्सनल लॉ

MUSLIM PERSONAL LAW BOARD ON ELECTION RESULT 1 240519

लखनऊ, यूपी

लोकसभा चुनाव के गुरुवार को आए नतीजों में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए को सबसे ज़्यादा सीट हासिल हुई है। वहीं बीजेपी ने पहली बार तीन सौ के आकड़े को पार किया है। वह अकेले दम पर पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। इस जीत के बाद भले ही देश में जश्न का माहौल हो लेकिन मुसलमानों के लिए चिंता की लकीर नज़र आ रही है। दरअसल मौजूदा कार्यकाल में जिस तरह से मोदी सरकार ने मुस्लिम पर्सनल में परिवर्तन की बात कही और मुसलमानों को निशाना बनाया गया। उससे कहीं एक चिंता ज़रूर नज़र आ रही है।

इस मामले में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिमों को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है। ये पत्र में पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना वली रहमानी ने लिखा है। पत्र में लिखा है कि आने वाले समय में हालात तश्वीश नाक (परेशानी भरा) रुख अख्तियार कर सकते हैं। ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि कोई मायूस ना हो। मुसलमान अपने अंदर हिम्मत और हौसला पैदा करें।

मौलाना रहमानी ने कहा है कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने मुल्क में रहने का जो फैसला किया था वो सोच समझकर किया था। इससे पहले भी मुसलमानों के लिए बहुत सख्त हालात गुजरे हैं। ये वक्‍त भी गुजर जाएगा।