Breaking
14 Mar 2025, Fri

जौनपुर: ढंढवारा गांव में जुमे की शाम जश्न-ए-मुशायरा के नाम

MUSHAIRA IN DHANDHWARA VILLAGE ON FOUR MAY 1 030518

जौनपुर, यूपी

उर्दू अदब और शेर-ओ-शायरी के मोहब्बत रखने वालों के लिए अच्छी खबर हैं। ज़िले के ढंढवारा खुर्द गांव में कल यानी शुक्रवार 4 मई को मुशायरा और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इस मुशायरे में देश के कई नामी शायरों और कवियों के भाग लेने की उम्मीद हैं। इस मुशायरे का आयोजन बज़्म अदब कमेटी की जानिब से किया जा रहा है।

मालूम हो कि इससे पहले ये मुशायरा 21 अप्रैल को होना था लेकिन कई वजहों से ये रद्द कर दिया गया था। मुशायरा कमेटी ने बताया कि सारी तैयारियां कर ली गई हैं। मुशायरे के लिए जगह-जगह बैनर होर्डिंग लगाए गए हैं। इसी के साथ कई नेताओं को भी बतौर मेहमान बुलाया गया है।

इस मुशायरे की अध्यक्षता सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील ज़ेड के फैज़ान करेंगे। वहीं पूर्व राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी बतौर मेहमान खुसुसी मौजूद रहेंगे।