Breaking
22 Dec 2024, Sun

‘BJP की नफरत की राजनीति की वजह से हुई दलित छात्र की हत्या’

ABBAS ANSARI ON DALIT STUDENT MURDERED IN ALLAHABAD 1 140218

मऊ, यूपी

इलाहाबाद में छोटे से विवाद में दलित छात्र दिलीप सरोज की हत्या पर विपक्षी दलों का हमला झेल रही बीजेपी पर अब बीएसपी ने निशाना साधा है। पार्टी के युवा नेता अब्बास अंसारी ने प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आरोप लगाया कि यूपी में कानून व्यवस्था धाराशाही हो गई है। उन्होंने दिलीप सरोज के पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है।

अब्बास अंसारी ने कहा कि “इलाहाबाद में की गई एक होनहार दलित एलएलबी के छात्र की निर्मम हत्या यह गहरे दुःख व चिंता का विषय है। सदियों से शोषित-पीड़ित दलित समाज जिसमें आज़ादी के लगभग 70 वर्षों के बाद भी उच्च शिक्षा नाममात्र की ही है एक होनहार एलएलबी छात्र की निर्मम हत्या पुरे समाज के लिये बड़े दुःख व चिंता की बात है।”

अब्बास अंसारी ने आगे कहा कि “वास्तव में इलाहबाद में दलित छात्र की इस प्रकार की नृशंस हत्या उत्तर प्रदेश बीजेपी शासन में कोई यह अकेली घटना नही है बल्कि ऐसी दर्दनाक घटनायें लगातार ही घटित हो रही हैं और उसके लिये कोई और नही बल्कि बीजेपी की संकीर्ण, जातिवादी व नफरत की राजनीति पूरी तरह से दोषी है जिस कारण ही उत्तर प्रदेश में ही नही बल्कि पूरे देश में ही माहौल काफी ज्यादा दूषित व हिंसक है। सर्वसमाज के खासकर पढ़े-लिखे युवक रोजगार आदि नही मिल पाने के कारण कुण्ठा का शिकार हैं और जिस कारण विभिन्न प्रकार के अपराध हर स्तर पर लगातार बढ़ रहे हैं तथा समाज का तानाबाना भी बिखर रहा है।”