मुरादाबाद, यूपी
पूर्व सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव असली बीजेपी एजेंट निकले। राष्ट्रपति चुनाव में मुलायम सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार को वोट दिया। साथ के उनके भाई और सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने भी बीजेपी उम्मीदवार वोट देकर जिताया। दूसरी तरफ सपा मुसलमानों से हमदर्दी दिखाकर गुमराह कर रही है। ये बातें एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पदाधिकारियों के सम्मेलन में कही।
विधान सभा चुनाव के बाद समीक्षा बैठक और 2019 के लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुटी एमआईएम ने पश्चिमी यूपी के पदाधिकारियों का सम्मेलन का रखा था। ये सम्मेलन शहर की जिगर कालोनी में एक मैरेज हाल में था। इसमें पश्चिमी यूपी के सभी ज़िले के पदाधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का ज़ोरदार स्वागत किया गया।
एमआईएम प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि अब वक्त आ गया कि फिरकापरस्त ताकतों को उखाड़ फेंका जाए। हमें इन ताकतों के खिलाफ एकजुट होने की ज़रूरत है। दलितों, पिछड़ों और मुसलमानों को मजलिस को मज़बूत करके एक प्लेटफार्म पर आने की ज़रूरत है। मजलिस ही सभी के साथ इंसाफ कर सकती है। उन्होंने कहा कि इन सभी को अपना वजूद कायम रखने के लिए ऐसा करना ज़रूरी है।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि संगठन में निष्क्रिय पड़े पदाधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो सिर्फ अपनी सियासत चमकाने के लिए मजलिस का सहारा ले रहे हैं उन्हें जल्द ही पार्टी के पदों से हटा दिया जाएगा। शौकत अली ने पदाधिकारियों से 2019 के लोक सभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने की बात कही ताकि इस बार मजलिस के लिए एक बेहतर रिजल्ट सामने आए।
इस दौरान विधान सभा चुनाव में पार्टी की हार की समीक्षा की कई और निष्क्रिय पड़े पदाधिकारियों को पदों से हटाने का फैसला हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष साजिद सैफी ने की। कार्यक्रम का संचालन अब्दुल करीम ने किया। इस मौके पर कोष्ध्यक्ष मोहम्मद असलम अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य अदील अल्वी, शादाब चौहान, हाजी अली अहमद, शोएब आज़म, डॉ नासिर, ज़की राइनी, शमीम अहमद, इरशाद भारती समेत कई नेता मौजूद रहे।