सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पार्टी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां पर रामपुर में लगाए जा रहे मुकदमों का जिक्र करने के दौरान रुआंसे हो गए। प्रदेश सपा मुख्यालय पर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि गरीब परिवार में पैदा हुए आजम खां ने भीख मांगकर जौहर यूनिवर्सिटी बनाई। अफसर उसे बर्बाद करने पर तुले हुए हैं।
मुलायम ने सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं से आह्वान किया कि वे इस अन्याय के खिलाफ गुरुवार से सड़कों पर उतरें। वे खुद भी आंदोलन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा, सपा के एक-एक कार्यकर्ता से मेरी अपील है कि आजम पर हो रहे अन्याय के खिलाफ आखिरी दम तक संघर्ष करें। अब इस अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हालांकि, आजम पर हो रही कार्रवाई को लेकर मुलायम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसी तरह का निशाना नहीं साधा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व रक्षामंत्री मुलायम यादव अपना लिखित बयान लाए थे। उन्होंने कहा कि रामपुर में विश्वविद्यालय खड़ा करने में आजम ने अपनी जिंदगी की कमाई लगा दी। एमएलए कोटे से मिला मकान तक बेच दिया। वह पतली सी गली में छोटे से मकान में रहते हैं।
विश्वविद्यालय के लिए सैकड़ों बीघा जमीन खरीदने वाला डेढ़-दो बीघा जमीन की बेईमानी कर ही नहीं सकता, जिसके लिए उन पर 27 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सिविल मामलों को आपराधिक मुकदमों में तब्दील कर दिया गया है। आजम ने जिंदगी भर गरीबों की लड़ाई लड़ी है। वे कभी गरीब विरोधी नहीं हो सके।
‘राजनीतिक प्रतिशोध का ऐसा भयावह रूप मैंने कभी नहीं देखा’
मुलायम ने कहा, वक्फ की जमीन से कब्जा तत्कालीन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने हटाया था, पर वर्षों बाद इस मामले में आजम खां और उनके साथियों के खिलाफ लूट व डकैती के मामले दर्ज किए गए। आजम पर करीब 80 मुकदमे और सपा कार्यकर्ताओं पर हजारों मुकदमे दर्ज किए गए हैं। राजनीतिक प्रतिशोध का ऐसा भयावह रूप मैंने कभी नहीं देखा।
आजम खां की 75 वर्षीय बूढ़ी बहन तक को पुलिस पकड़कर ले गई। इससे उनकी हालत बिगड़ गई। वे अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं। आजम खां के चरित्र हनन की कोशिश की जा रही है, क्योंकि उनका पूरा जीवन सादगी और ईमानदारी का प्रतीक है।
आज हमें सिर्फ मीडिया का ही सहारा
मुलायम ने आजम के मामले में मीडिया से सहयोग मांगते हुए कहा, जब मुझे साढ़े तीन साल तक जेल में रखा गया, तब भी मीडिया ने काफी साथ दिया था। आज मीडिया के अलावा हमें किसी का सहारा नहीं है। फिर पत्रकारों से कहा कि आपको वो दिन नहीं भूलना चाहिए, जब आप पर हो रहे अन्याय के खिलाफ हमने हजरतगंज से विधानभवन तक सड़क और दफ्तर घेर लिए थे।
भाजपा के कुछ नेता भी मान रहे, गलत हुई कार्रवाई
मुलायम ने कहा, भाजपा के कुछ नेताओं ने भी मुझसे कहा है कि आजम खां के खिलाफ गलत कार्रवाई की जा रही है। इसका नुकसान हमारी पार्टी (भाजपा) को होगा। हालांकि इन नेताओं के नाम मैं सार्वजनिक नहीं करूंगा।
आजम के कद से परेशान है भाजपा
मुलायम ने कहा कि आजम एएमयू से पढ़े हैं। अच्छे वक्ता व विद्वान हैं। संघर्ष की बदौलत देश में उनकी पहचान बन चुकी है। इसलिए भाजपा उनसे परेशान है। यह पूछे जाने पर क्या इस मुद्दे को लेकर पीएम से मिलेंगे, मुलायम ने कहा कि जरूरत पड़ी तो पीएम समेत किसी भी फोरम पर जाएंगे।
अफसरों के अन्याय पर भाजपा दे दखल
मुलायम ने कहा कि रामपुर में आजम पर हो रही कार्रवाई को लेकर उन्हें भाजपा से कोई शिकायत नहीं है। अफसर अन्याय कर रहे हैं। भाजपा को आगे आकर दखल देना चाहिए। इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की भूमिका संबंधी सवाल पर मुलायम ने कोई जवाब नहीं दिया। इतना ही कहा कि सपा के सामने बड़ी चुनौती है।
बखूबी टाले सवाल
लंबे अंतराल के बाद सपा मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता में मुलायम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और लोकसभा चुनाव में सपा के खराब प्रदर्शन समेत किसी भी मुद्दे पर अपनी राय नहीं दी। कहा आज सिर्फ आजम के मुद्दे पर ही बात करने आया हूं। यह जरूर कहा कि पाकिस्तान में भी दो तरह के विचार काम कर रहे हैं। इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवाद की स्थिति पैदा हो रही है।