लखनऊ, यूपी
राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा है कि बेटे की सरकार की नाकामी छिपाने के लिए बाप परिवारिक कलह की नौटंकी कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी का ये सारा ड्रामा अपनी सरकार की नाकामियों को छिपाने के लिए किया जा रहा है ताकि जनता का ध्यान भटकाया जा सके।
मौलाना आमिर रशादी ने जारी अपने बयान में कहा कि समाजवादी पार्टी अपने परिवारिक झगड़े दिखाकर दोबारा सत्तासीन होना चाहती है। उन्होंने कहा कि ये सारा ड्रामा सपा मुखिया मुलायम सिंह की तरफ से हो रहा है जो उनकी चाणक्य नीति का हिस्सा हैं। मौलाना रशादी ने कहा कि सपा सरकार ने अपने कार्यकाल में मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया। सपा को इसका खामियाज़ा इस बार के विधान सभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
मालूम हो कि पिछले दिनों ही मौलाना रशादी ने राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया था। इस ज्ञापन में उलेमा कौंसिल ने मांग की थी कि प्रदेश की सपा सरकार ने आम जनता से जो भी वादे किए थे वो पूरे नहीं हुए इसलिए राज्यपाल इस सरकार को बर्खास्त करें।