Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह की छोटी बहू ने अपने ताजा बयान से सूबे की सियासत को गरमा दिया है। बाराबंकी स्थित देवा शरीफ दरगाह पर पहुंचीं मुलायम छोटी बहू अपर्णा यादव ने कहा कि अयोध्या में हर हाल में राम मंदिर बनना चाहिये।

अपने इस बयान के साथ ही अपर्णा ने यह भी साफ कर दिया कि वह भाजपा के साथ नहीं बल्कि भगवान राम के साथ हैं। समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ चुकी अपर्णा ने कहा कि अयोध्या, राम जन्मभूमि है, ऐसा हमारे पौराणिक ग्रंथों में लिखा है। वहां राम मंदिर का निर्माण होना ही चाहिये। हालांकि, अपर्णा का बयान समाजवादी पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए ज्यादा परेशानी का सबब नहीं है, क्योंकि उन्होंने इस दौरान अपने राजनीतिक पसंद-नापसंद का भी ऐलान कर दिया है। 2019 में लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी से चुनाव लड़ेंगी।

हालांकि, इसके साथ ही एक सवाल के जवाब में अपर्णा यादव यह साफ करना नहीं भूलीं कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद उनके साथ है। देवा शरीफ में चादर चढाने के बाद अपर्णा ने समाजवादी सेक्युलर मोर्चे की दावत में शिरकत की। अपर्णा के बयान पर जब शिवपाल यादव के बेटे और समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के नेता आदित्य यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने इसे अपर्णा का निजी बयान बताया।

खास बात यह है कि समाजवादी पार्टी ने कभी भी मंदिर के निर्माण का खुलकर समर्थन नहीं किया है,बल्कि जब अयोध्या में 1990 में कारसेवकों पर गोलियां चलाई गई थीं, तब अपर्णा यादव के ससुर मुलायम सिंह यादव सूबे के मुख्यमंत्री थे। दिलचस्प बात यह है कि अपर्णा का यह बयान ऐसे समय आया है, जब अखिलेश यादव इटावा में विष्णु मंदिर बनाने की बात कर रहे हैं।