Breaking
22 Dec 2024, Sun

मोख्तार अंसारी का बेटा अब्बास दुर्घटना में घायल

लखनऊ, यूपी

ज़िले के गोसाईंगंज में बुधवार की देर रात तेज रफ्तार मर्सिडीज कार औऱ ट्रैक्टरमें जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में मऊ से विधायक मोख्तार अंसारी की पत्नी और बेटे जख्मी हो गए थे। दोनों को लखनऊ के गोमती नगर इलाके में एक अस्पतला में भर्ती कराया गया था। अब उनकी हालत में सुधार है। उपचार के बाद दोनों को निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

110316 MUKHTAR SON ACCIDENT 2

मालूम हो कि मुख्तार की पत्नी अपने बेटे के साथ कार से जा रही थीं। देर रात गोसाईंगंज-मोहनलालगंज मार्ग पर बेली गांव के पास इनकी मर्सिडीज कार यूपी 32 एफएल 0786 ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया था और कार में काफी नुकसान हुआ था। भिड़ंत के बाद कार बेकाबू होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गई।

इस दुर्घटना में बाराबंकी निवासी ट्रैक्टर चालक अजीत भी जख्मी हुआ था। जबकि कार सवार मोख्तार अंसारी की पत्नी और उनके बेटे को चोट आई थी। काफिले में शामिल लोगों ने किसी तरह से इन दोनों को निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया था। शुक्रवार को उन्हें छुट्टी दे दी गई। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इस संबंध में किसी पक्ष ने मुकदमा नहीं दर्ज कराया है।