Breaking
22 Dec 2024, Sun

डॉ अशफाक अहमद

लखनऊ, यूपी
कोर्ट में पेशी पर बांदा से इलाहाबाद जाते समय गुरुवार शाम बीएसपी विधायक मुख्तार अंसारी हादसे का शिकार हो गए। मुख्तार अंसारी जिस एम्बुलेंस पर सवार होकर जा रहे थे उस एम्बुलेंस के सामने सड़क पर अचानक छुट्टा जानवरों का झुंड आ गया। इनमें से एक जानवर एम्बुलेंस से टकरा गया। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी को रोकने की कोशिश की। इस दौरान एम्बुलेंस सामने से रोडवेज बस से टकराती बची।

मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी सूत्र ने पीएनएस को बताया कि विधायक पूरी तरह सुरक्षित हैं और उन्हें हल्का सिर्फ झटका लगा। उनके साथ चल रही सुरक्षा बलों की सभी गाड़ियां भी सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नही आई।

विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद हैं। उन्हें भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एम्बुलेंस से गुरुवार शाम इलाहाबाद ले जाया जा रहा था। जैसे ही एम्बुलेंस बांदा-टांडा रोड पर ललौली थाने के खरौली गांव के पास पहुंची तो बड़ी संख्या में बीच सड़क पर जानवरों का झुंड खड़ा था। जानवरों को देखकर एम्बुलेंस चालक ने गाड़ी फुटपाथ से निकालने की कोशिश की। इसी बीच सामने से तेज रफ्तार रोडवेज बस सामने आ गई।

हालांकि दोनों वाहन चालकों के ब्रेक लगाने से हादसा टल गया। अचानक मुख्तार की गाड़ी रुकते ही पीछे वाहन में सवार सुरक्षा जवान उतरकर चौकन्ना हो गए। सुरक्षा जवानों ने रोडवेज बस में चढ़कर तहकीकात की और यह भी जानकारी ली कि कोई घायल तो नहीं है। किसी के घायल नहीं होने पर सुरक्षाकर्मी मुख्तार अंसारी को लेकर रवाना हो गए। वहीं इस घटना के बाद उनके समर्थक काफी परेशान दिखे।