Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुख्तार अंसारी मामले में हार्ट अटैक नहीं साजिश नज़र आ रही है: शौकत अली

AIMIM STATE PRESIDENT SHAUKAT ALI ON MUKHTAR ANSARI 1 100118

आज़मगढ़, यूपी

बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी की हार्ट अटैक आने की खबर एक साजिश के तहत फैलाई गई है। एक ही साथ दोनों को हार्ट अटैक आना संदेह पैदा करता है। चाय पीने के बाद अचानक दोनों को कैसे हार्ट अटैक आ सकता है। ये एक बड़ी साजिश है जिसकी उच्च स्तरीय जांच की जाए। ये बातें एमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कही।

पीएनएस के खास बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि अगर इस मामले को गौर से देखा जाए तो ऐसा लगता है कि विधायक मुख्तार अंसारी को जान से मारने की साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अल्लाह का शुक्र है कि दोनों लोगों को वक्त रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया और लाखों लोगों की दुआओं का ऐसा असर ऐसा हुआ कि मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी बच गए।

शौकत अली ने सवाल किया कि आज के वक्त में एक मुस्लिम विधायक जेल में सुरक्षित नहीं है तो आम मुसलमानों की सुरक्षा कैसे होगी। उन्होंने यूपी सरकार से इसकी जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि इसके साथ ही बांदा जेल में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।