Breaking
22 Dec 2024, Sun

समर्थकों ने अनोखे अंदाज़ में मनाया मुख्तार अंसारी का जन्मदिन

MUKHTAR ANSARI BIRTHDAY CELEBRATED IN LUCKNOW 2 250118

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
मऊ से बीएसपी के विधायक मुख्तार अंसारी का आज़ 25 जनवरी को 58वां जन्मदिन है। इस मौके पर एक तरफ उनके आबाई कस्बे में कई कार्यक्रम हो रहे हैं तो दूसरी तरफ उनके विधान सभा क्षेत्र में भी दर्जनों कार्यक्रम आयोजित हैं। इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी के समर्थकों ने लखनऊ में भी उनका जन्मदिन को अनोखे अंदाज़ में मनाया।

लखनऊ में मुख्तार अंसारी के समर्थकों ने दिन में केक काटा और एक दूसरे को बधाई देकर उनका जन्मदिन मनाया। इसके बाद ये लोग बलरामपुर अस्पताल, सिविल अस्पताल और मेडिकल यूनिवर्सिटी गए। मुख्तार समर्थकों ने अस्पतालों में जाकर मरीजों का हालचाल लिया और उन्हें फल बांटे।

मुख्तार अंसारी समर्थक इमरान ने बताया कि हम लोगों ने मुख्तार अंसारी के लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी है। समर्थकों में इमरान के साथ डंपी, नदीम अहमद, इमरान, मो साद, असद, शफक, कलीम, सरफराज़, माज़ समेत कई लोग मौजूद थे।