गुरुग्राम, हरियाणा
गुरुग्राम में लाउडस्पीकर पर अज़ान दिए जाने को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने विवाद खड़ा कर दिया। इस मामले में हिंदूवादी संगठनों ने दबाव बनाकर नगर निगम से मस्जिद सील करा दी है। स्थानीय मुसलमानों का कहना है कि ये मस्जिद काफी पुरानी है और यहां पहले से अज़ान होती रही है।
मालूम हो कि पिछले सप्ताह शीतला कॉलोनी में मस्जिद में लाउडस्पीकर पर अज़ान को लेकर विवाद हुआ था। एक घर को मस्जिद का रूप देकर नमाज़ पढ़ने और लाउड स्पीकर पर अज़ान देने का विरोध हिंदू संगठनों ने किया था।
बुधवार देर शाम शीतला कॉलोनी निवासियों सहित अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल के राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तल, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष चेतन शर्मा, बजरंग दल के जिला संयोजक अभिषेक गौड़, शिवसेना के जिलाध्यक्ष गौतम सैनी, संजय ठकराल, सुनील कुमार सहित अन्य ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया।
वहीं मुस्लिम एकता मंच के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त डी. सुरेश से मुलाकात की। मंडलायुक्त ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई करने के लिए जिला उपायुक्त को निर्देश दिए गए हैं।