Breaking
17 Oct 2024, Thu

केरल के एक मंदिर ने दी मुस्लिमों को इफ्तार पार्टी

त्रिवेंद्रमपूरम, केरल

देश में बढ़ते हिंदू-मुस्लिम तनाव के बीच राज्य के एक मंदिर ने अनोखी पहल की है। मंदिर ने रमज़ान के महीने में इफ्तार पार्टी का आयोजन करके एक मिसाल कायम की है। लेक्शमी नारासिम्हा मुर्थी विष्णु मंदिर में हुई इफ्तार में करीब 400 लोग शामिल हुए। इफ्तार में सिर्फ शाकाहारी खाना ही बनाया गया, जिसमें केरल की स्पेशल डीश भी शामिल थी।

इस इफ्तार की खास बात ये रही कि इसमें 300 मुसलमान शामिल हुए जबकि 100 लोग दूसरे धर्मों से खासतोर पर इफ्तार में शामिल हुए। खबरों के मुताबिक इफ्तार के लिए स्थानीय मुसलमानों के पहले से ही जानकारी दे दी गई थी। यहीं वजह रही कि काफी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। धर्म के सम्मान की मिसाल देने वाले इस मंदिर के प्रवक्ता ने कहा कि ये सच है कि हम अपने धर्म को मानने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हमें दूसरे धर्मों का भी सम्मान भी करना चाहिए।

मंदिर प्रशासन ने इफ्तार के लिए 29 मई से सुधार का कार्य शुरू किया हुआ है और ये 4 जुलाई तक चलेगा। मंदिर के लिए फंडिंग और वहां फिर इफ्तार का किया जाना एकजुटता की मिसाल कायम कर रहा है। इस इफ्तार की चर्चा हर जगह हो रही है।