भुज, गुजरात
गुजरात में अडानी की कंपनी की द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल में पांच महीने के अंदर 111 नवजात शिशुओं की मौत होने का मामला सामने आया है। राज्य सरकार ने शुक्रवार को मामले की जांच के आदेश दिए हैं। अडानी एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन भुज में जीके जनरल हॉस्पिटल को संचालित करता है। इस अस्पताल की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 20 मई तक 2018 के पहले पांच महीने में 111 शिशुओं की मौत हुई।
अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में अपना बचाव किया है। उसका कहना है कि देरी से भर्ती कराए जाने और कुपोषण को शिशुओं की मौत का कारण है। वहीं गुजरात सरकार ने जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित कर दी है। गुजरात की स्वास्थ्य आयुक्त जयंती रवि ने कहा कि टीम की ओर से रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कदम उठाए जाएंगे।
अस्पताल ने जारी आंकड़ों में बताया था कि इस साल 1 जनवरी से 20 मई तक अस्पताल में जन्मे या भर्ती हुए 777 शिशुओं में से 111 की मौत हो गई। इससे साफ है कि 14 फीसदी नहीं बचाए जा सके। 2017 में अस्पताल में 258 शिशुओं की मौत हुई थी।