नई दिल्ली
पत्नी के साथ विवाद के चलते मुसीबत में घिरे क्रिकेटर मोहम्मद शमी के लिए बुरी खबर है। इंडियन प्रीमियर लीग की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स से उनकी छुट्टी होने की आशंका जताई जा रही है। आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स मोहम्मद शमी से जुड़े विवाद पर करीबी नज़र रखे हुए है। टीम मैनेजमेंट जल्द ही इस मामले को लेकर बीसीसीआई अधिकारियों से मिल सकते हैं।
तेज़ गेजबाज़ मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और व्यभिचार का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है। डेयरडेविल्स अब बीसीसीआई से कानूनी सलाह का इंतज़ार कर रही है कि उसे बंगाल के इस तेज़ गेंदबाज़ को शिविर में भाग लेने की अनुमति देनी चाहिए या नहीं। शिविर इस महीने के आखिर में शुरू होगा।
फ्रेंचाइजी के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि, ‘डेयरडेविल्स प्रबंधन इस मामले में एकतरफा फैसला नहीं कर सकता है। आईपीएल में खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी का त्रिस्तरीय अनुबंध होता है जिसमें बीसीसीआई, फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी शामिल होता है। हम इस संवेदनशील स्थिति से अवगत हैं और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों से बात कर रहे हैं।’
मोहम्मद शमी का रिकार्ड
साल 2009 में आईपीएल में कदम रखने वाले मोहम्मद शमी ने अब तक 39 मैचों में 23 विकेट लिए हैं। वह पिछले कुछ साल आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स का हिस्सा हैं। जबकि इस बार डेयरडेविल्स ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करते हुए तीन करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा है।