Breaking
14 Mar 2025, Fri

सऊदी अरब: नौजवान मोहम्मद बिन सलमान को नया प्रिंस बनाया गया

रियाद, सऊदी अरब

किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने एक बड़े फैसला लिया है। किंग ने 31 साल के नौजवान मोहम्मद बिन सलमान को सऊदी अरब का नया शहज़ादा बनाया है। प्रिंस शाह मोहम्मद बिन नायेफ को शहज़ादा पद से हटा दिया गया है। सऊदी किंग ने देश में बढ़ती हुई नौजवानों की आबादी और उनकी आवाज़ को देखते हुए ये तैनाती की है। सऊदी सरकार की तरफ से जारी बयान में ये कहा गया है कि मोहम्मद बिन सलमान उप प्रधानमंत्री बन गए हैं।

सऊदी अरब की सरकारी संवाद समिति एसपीए ने बताया कि 31 साल के मोहम्मद बिन सलमान मौजूदा किंग सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ के बेटे हैं जबकि हटाये गए शहज़ादा मोहम्मद बिन नायेफ उनके भतीजे हैं। शहाज़ादा बनाए गए मोहम्मद बिन सलमान पहले से ही रक्षा मंत्री के तौर पर काम कर रहे हैं। इसके साथ कई अन्य मंत्रालयों के कार्यभार भी उन्हीं के पास है।

शहज़दा मोहम्मद बिन सलमान को देश के आतंकवाद निरोधक इकाई के प्रमुख के तौर पर तैनात किया जा चुका है। साल 2003-06 के दौरान मोहम्मद बिन सलमान को आतंकवादी संगठन अलकायदा के ठिकाने पर बम बरसाकर उसे कमज़ोर करने के लिए जाना जाता है। अल अरबिया टेलीविजन ने इस नियुक्ति की पुष्टि करते हुए कहा कि शाहज़ादे को नियुक्त करने का फैसला राज्य की सत्तारूढ़ परिषद ने किया है।