Breaking
22 Dec 2024, Sun

वसीम रिज़वी पर भड़के मोदी समर्थक ज़फर सरेशवाला, कहा- गिरफ्तार किया जाए

ZAFAR SARESHWALA ON WASEEM RIZVI STATEMENT 1 110118

हैदराबाद, तेलंगाना

शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिज़वी के मदरसा पर दिए गए विवादित बयान पर हंगामा खड़ा हो गया है। वसीम रिज़वी के बयान के बाद हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है। इस मामले पर शिया और सुन्नी दोनों एक साथ खड़े हो गए हैं और एक सिरे से वसीम रिज़वी के बयान को खारिज़ कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी के खास ज़फर सरेशवाला भी खुलकर सामने आए हैं और उन्होंने वसीम रिज़वी के बयान की आलोचना की है और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

ज़फर सरेशवाला मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी के चांसलर हैं। पीएम मोदी के करीबी होने के नाते उन्हें ये पद मिला था। ज़फर सरेशवाला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ये कौन कह रहा है, जो चार्जशीटेड है। जिसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। उन्होंने जो घपले किए वफ्क बोर्ड में। वो शिया कम्यूनिटी के हैं और वहां पर वक्फ की प्रॉपर्टी को खा जाना आतंकवाद से भी बड़ा जुर्म है। वो सत्ता की चापलूसी कर रहे हैं जाकि वह गिरफतारी से बच जाए।

ज़फर सरेशवाला ने आगे कहा कि वसीम रिज़वी तो खुद जाहिल है उसे पता ही नहीं है कि सालों से मदरसों में मैथ मेटिक, इंगलिश, साइंस और दूसरे सब्जेक्ट पढ़ाए जा रहे हैं। सालों से मदरसों के बच्चे नेशनल ओपेन स्कूल से इंतेहान देते रहे हैं। पर इन्हें कुछ पता नहीं है।