बलरामपुर, यूपी
पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब ने कहा कि मोदी, मुलायम और मायावती ने सिर्फ देश की जनता को ठगा है। एक तरफ मुलायम और बीजेपी ने प्रदेश मे कई सौ दंगे कराए तो दूसरी तरफ मायावती भ्रष्टाचार का प्रतीक बनकर सामने आईं। डॉ अय्यूब ने ये बातें पीस पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कही।
पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन ज़िले की उतरौला विधान सभा क्षेत्र में आयोजित किया गया था। यहां से पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अब्दुल मन्नान उम्मीदवार हैं। इस सम्मेलन में पीस पार्टी के हज़ारों कार्येकर्ताओ ने शिरक़त की। सम्मेलन को कई दलों के नेताओं ने संबोधित किया।
कार्यकर्ता सम्मलेन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मोहम्मद अय्यूब ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2017 का विधान सभा चुनाव मूल निवासी बनाम विदेशी निवासी का होगा। यहां के मूल निवासी दलित और पिछड़े वर्ग के लोग हैं। विदेशी निवासी यानी मनुवादी लोग आज़ादी के इतने साल बाद भी सत्ता पर काबिज़ हैं और मुल निवासियों को उनका हक नहीं दे रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि हम अपना हक लें।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद ने कहा इस बार मुसलमान, निषाद, कहार, मल्लाह, सैनी, शाक्य, कुशवाहा मिलकर चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि इन लोगों के साथ आने से हमें चुनाव में ज़रूर जीत हासिल होगी। इसीलिए हम लोगों ये गठबंधन बनाया है।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशवदेव मौर्या के पुत्र कन्हैया मौर्या ने कहा कि बीजेपी लव जेहाद की बात ज़ोरदार तरीके से करती है, मगर उसकी अपनी ही पार्टी में मुख्तार अब्बास नकवी, एम जे अकबर, और सय्यद शाहनवाज़ हुसैन जैसे लव जेहादी नेता मौजूद हैं। इनकी अपनी बीवियाँ हिन्दु है। बीजेपी कभी इनका विरोध नहीं करती है।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और यहीं से उम्मीदवार डॉ अब्दुल मन्नान ने कहा कि बीजेपी को जीत दिलाने में सपा-बसपा की अहम भूमिका रहती है। ये दल मुस्लिम वोटों मे बिखराव पैदा करके इसका फायदा बीजेपी को पहुंचाती है। 2014 के लोक सभा चुनाव में ऐसा ही किया गया। इसमें मायावती को एक भी सीट नहीं मिली और मुलायम और सोनिया का केवल अपना परिवार जीत पाया। उन्होंने कहा कि पीस पार्टी 2017 के चुनाव में एक महागठबंधन बनाकर बीजेपी को शिकस्त देगी।