Breaking
23 Dec 2024, Mon

दबाव से बैकफुट पर आई मोदी सरकार, तीन तलाक विधेयक में बदलाव किया

TRIPLE TALAQ BILL TABLE IN RAJYA SABHA 1 030118

नई दिल्ली

तीन तलाक विधेयक में कुछ संशोधन पर गुरुवार को मोदी कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। तीन तलाक और निकाह हलाला संबंधी मुस्लिम महिला विधेयक- 2017 में हुए संशोधन के मुताबिक, तीन तलाक के अपराध को गैर ज़मानती नहीं बनाया गया है, लेकिन अगर मजिस्ट्रेट चाहे तो अपराधी को ज़मानत दी जा सकती है।

इसके साथ ही अब पीड़ित के रिश्तेदार जिसका उसका खून का रिश्ता हो वो भी एफआईआर दर्ज करवा सकते हैं। गौरतलब है कि पिछले साल दिंसबर में लोकसभा में इस विधेयक को पास किया गया था जिसमें तीन तलाक को अपराध माना गया है।

इस विधेयक के मुताबिक, एक साथ तीन तलाक का सहारा लेने वालों को तीन साल तक की सजा भुगतनी होगी। मुस्लिम पक्ष की मांग है कि एक बार में तलाक देने वालों को तीन साल की सजा को घटाया जाए। जहां कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वाम दलों सहित कई पार्टियां इस बिल के खिलाफ एकजुट हैं, वहीं सरकार ने इसे लैंगिक न्याय, समानता और महिलाओं की गरिमा का मुद्दा बताया है।