Breaking
23 Dec 2024, Mon

गरीबों के पैसों को कालाधन बता रही है मोदी सरकार: मौलाना रशादी

मोहम्मद शारिक ख़ान

जौनपुर, यूपी
केंद्र की मोदी सरकार सिर्फ जनता को छलने का काम कर रही है। नोटबंदी करके गरीबों पैसे को कालाधन साबित करने का प्रयास हो रहा है। पूरे मुल्क में बैंकों में भीड़ उमड़ रही हैं। पैसे की परेशानी से हो रही दर्जनों मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ये बातें मौलाना आमिर रशादी ने पार्टी की तरफ से आयोजित पोल-खोल रैली में कही। रैली का आयोजन ज़िले के शाहगंज में मिल्लत नगर इलाके में किया गया था। पार्टी ने इसकी काफी तैयारी की थी। पार्टी के सभी नेताओं ने रैली में शिरकत की। इस रैली में बडी संख्या में लोगों में भाग लिया।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी मदनी ने कहा कि नोटबंदी से लोगों की लगातार मौतें हो रही है। पार्टी इस मामले में विधिक राय लेकर नरेंद्र मोदी के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी जाएगी। समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि सपा एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है। मुसलमानों से जो वादा चुनाव के समय किया गया था उसे पूरा नहीं किया गया। सपा ने मुसलमानों को छलने का काम किया है। प्रदेश में हुए दंगों में साजिश रच के बेगुनाहों को फंसाने का काम किया गया।

मौलाना रशादी ने कहा कि बीजेपी और समाजवादी पार्टी की आपस में सांठगांठ है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर भी मुसलमानों के साथ धोखा देने का आरोप मढ़ा। उन्होंने कहा कि बीएसपी ने अपनी सरकार के दौरान मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं किया। मौलाना रशादी ने कहा कि उलेमा कौसिंल बेगुनाह मुसलमानों के साथ हुई ज्यादती को लेकर संघर्ष जारी रखेगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि मुल्क में कुछ पार्टियां धर्म के नाम पर लोगों को लड़ाकर बांटने की साजिश कर रही है। वो इसमें कुच हद तक कामयाब हो रही हैं। हम इस साजिश को बेनकाब करके सब को एक साथ लेकर चलने का काम करेंगे।

पार्टी की पोल-खोल रैली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मौलाना शहाब अख्तर, राष्ट्रीय महासचिव मौलाना ताहिर मदनी, युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष तलहा रशादी में भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन गैबी जौनपुरी ने किया। पार्टी के नगर अध्यक्ष सफहत अफाक उर्फ सफ्फू ने सभी का शुक्रिया अदा जताया। इस मौके पर ज़िलाध्यक्ष अंसार अहमद, मास्टर जावेद, गुफरान अहमद हाशमी, मुक्तदा हुसैन समेत काफी लोग मौजूद रहे।