पटना, बिहार
एक तरफ बीजेपी 2019 के लोक सभा चुनाव को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रही है, तो दूसरी तरफ उसके साथी लगातार उसका साथ छोड़ रहे हैं। आरजेडी प्रमुख लालू यादव इन दिनों जेल में हैं लेकिन बिहार में सियासी उठापटक तेज़ है। राज्य की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। बुधवार को राबड़ी देवी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच बैठक हुई। इसके बाद जीतनराम मांझी ने NDA का साथ छोड़ने का ऐलान किया।
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के एनडीए के साथ छोड़ने के बाद ही लालू यादव के बेटे तेजश्वी यादव उनसे मुलाकात करने के लिए उनके घर पहुंचे। तेजस्वी ने मांझी को आरजेडी के साथ आने का न्यौता दिया है। आरजेडी के साथ वो जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। RJD-HAM गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो गया है।
मालूम हो कि पिछले साल पीएम नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार को महागठबंधन से अलग कर लालू यादव को बड़ी राजनीतिक मात दी थी। ऐसे में आरजेडी भी मोदी से हिसाब बराबर करने की तैयारी में है। आरजेडी ने बीजेपी के सहयोगी दल HAM को मिलाने की कवायद की है। माना जा रहा है कि 2019 के लिए गठबंधन करने के लिए राबड़ी देवी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के बीच मीटिंग हुई।