Breaking
22 Dec 2024, Sun

जौनपुर के मोअल्लिम संगठन ने किया मो. आज़म खान का स्वागत

जौनपुर, यूपी

टीईटी मोअल्लिम-ए-उर्दू एसोसिएशन ने प्रदेश मीडिया प्रभारी, सपा अल्पसंख्यक सभा मोहम्मद आज़म खान एडवोकेट का स्वागत किया गया। संगठन ने मोअल्लिम उर्दू के पद स्वीकृत करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव धन्यवाद किया साथ ही संगठन ने मीडिया प्रभारी मो. आज़म खान के इस मामले पर किए गए प्रयास की जमकर कर सराहना की।

आज़म खान एडवोकेट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोअल्लिम डिग्री धारक 18 साल से संघर्ष कर रहे थे। इनकी मांग थी कि इन्हें उर्दू टीचर पद पर नियुक्ति किया जाए। उन्होंने कहा कि जैसे ही सीएम अखिलेश यादव की मोअल्लिम टीचरों की समस्या का पता चला उन्होंने जनहित में इनके पक्ष में निर्णय लिया। आज़म खान एडवोकेट ने बताया कि मंत्री अहमद हसन, राजेंद्र चौधरी, एमएलसी एसआरएस यादव, और अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ फिदा हुसैन अंसारी ने इस मुद्दे पर पूरा सहयोग किया।

संगठन के संरक्षक हाफिज़ जमालुद्दीन और अध्यक्ष जाकिया मेंहदी ने बताया कि अल्पसंख्यक सभी के मीडिया प्रभारी आज़म खान के प्रयासों के चलते प्रदेश सरकार ने ये निर्णय लिया। उन्होंने सभी के प्रयास की सराहना की।

इस अवसर पर सपा जौनपुर के ज़िला अध्यक्ष राजनारायन बिंद, उपाध्यक्ष हिसामुद्दीन सिद्दीकी, सदस्य अल्पसंख्यक सभा कलीम अहमद, सपा अल्पसंख्यक सभा ज़िला अध्यक्ष डॉ परवेज,  सभासद मज़हर हुसैन, सरदार आहमद खान, दशरद यादव मौजूद रहे। हुमा बानो, रूमा बानो, फिरोज़ अहमद, रुबीना परवीन, अयाज़ अहमद समेत दर्जनों मोअल्लिम टीचर मौजूद रहे।