Breaking
22 Dec 2024, Sun

मुलायम, अखिलेश, शिवपाल के सामने मुस्लिम विधायक की पिटाई

लखनऊ, यूपी

समाजवादी पार्टी में मची घमासान के बीच सोमवार को पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सपा कार्यालय लखनऊ में विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान मुलायम सिंह यादव के नजदीकी एमएलसी आशु मलिक के साथ धक्का-मुक्की, मारपीट की गई और उनके कपड़े फाड़ दिए गए। ये सब पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव, सीएम अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के साथ पार्टी के सीनियर नेताओं और हज़ारों कार्यकर्ताओं के सामने किया गया। एमएलसी आशू मलिक मुलायम सिंह के करीबी बताए जाते हैं।

आशू मलिक का आरोप
आशु मलिक ने खुद आरोप लगाया कि पार्टी की बैठक के दौरान मंत्री पवन पांडे ने उनके साथ हाथाबाई की और थप्पड़ भी मारे। इसके साथ ही पार्टी से निष्कासित एमएलसी आनंद भदौरिया पर भी मारपीट का आरोप लगाया है। आय़ू मलिक ने कहा कि ये उनके आत्म सम्मान की बात है और वह इस लड़ाई को आगे ले जाएंगे। आशु मलि‍क ने कहा कि मेरे लिए सीएम अखि‍लेश और नेताजी एक जैसे हैं।

आशु मलि‍क पर ये थे आरोप
सपा के एक नेता के मुताबिक एमएलसी आशु मलिक अमर सिंह के साथ मिले हुए हैं। उन्होंने सीएम के खि‍लाफ एक अंग्रेजी अखबार में खबर छपवाई थी। सीएम खुद सबके सामने एमएलसी आशू मलिक से कबूल करवाना चाहते थे, लेकि‍न मंच पर मौजूद कुछ लोग नहीं चाहते थे कि सच्चाई सामने आए।

बैठक में बि‍गड़ा माहौल
दरअसल अमर सिंह की ओर से एक लेटर लिखा गया था जिसमें सीएम अखिलेश को औरंगजेब और मुलायम को शाहजहां बताया गया था। इस पर सपा मुखिया मुलायम सिंह ने आशू मलि‍क को मंच पर बोलने के लि‍ए बुलाया था। आशु मलि‍क जैसे ही मंच गए वो अखि‍लेश के कंधे पर हाथ रख कर खड़े हो गए। आशू की इस हरकत से सीएम ने कुछ नाराज़ हुए तो समर्थक गुस्‍सा हो गए और उन्‍हें मारने-पि‍टने पर उतारू हो गए।

241016-samajwadi-ashu-malik-row-1

आशू मलिक समर्थकों का हंगामा
आशु मलिक से अभद्रता के विरोध में उनके समर्थकों ने सोमवार देर शाम गाज़ियाबाद के मुरादनगर में बस स्टैंड पर मंत्री पवन पांडे का पुतला फूंका। इसके चलते हाईवे पर जाम लग गया। मुरादनगर, मोदीनगर, निवाड़ी, भोजपुर आदि थानों का पुलिस बल तैनात किया गया था लेकिन पुलिस बल मूकदर्शक बनी रही। इस नगर अध्यक्ष परवेज चौधरी, महबूब अंसारी, साजिद मंसूरी, फिरोज, दानिश, अली हसन, भूरे चौधरी समेत कई लोग मौजूद रहे।

आशू मलिक के घर सुरक्षा बढ़ा
गाज़ियाबाद के मुरादनगर इलाके के रावली रोड स्थित भारत नगर कालोनी में आशु मलिक के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गी है। वैसे यहां दिनभर सन्नाटा पसरा रहा क्योंकि आशू मलिक इस समय लखनऊ में मौजूद हैं। लखनऊ की घटना को देखते हुए पुलिस ने आशु मलिक के आवास पर पूरे दिन निगाह बनाए रखी।