Breaking
21 Nov 2024, Thu

आज़मगढ़ के इस विधायक ने योगी सरकार को जमकर लताड़ा

NAFEES AHMAD ATTACK YOGI GOVERNMENT IN ASSEMBLY 1 200318

लखनऊ, यूपी

यूपी में विधान सभा में बजट पर चर्चा चल रही है। चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक नफ़ीस अहमद ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। आज़मगढ़ के गोपालपुर से युवा विधायक नफ़ीस अहमद ने योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में गड्ढा मुक्त के नाम पर अधिकारियों ने जमकर भ्रस्टाचार किया। पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था  ध्वस्त है।

विधायक नफ़ीस अहमद यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है। कर्ज़ माफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा हुआ है। सपा सरकार के समय में चल रही किसानों को मुफ्त सिचाई, छात्रों को लैपटॉप, कन्या विद्याधन योजना को प्रदेश के वित्त मंत्री द्वारा फिजूल ख़र्जी बताने पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार की नज़र में किसानों, छात्रों की कोई अहमियत नही है। उन्होंने कहा कि अगर यह फिजूल ख़र्जी  है तो मेरी सरकार हर बार यह योजनाएं लाएगी।

विधायक नफ़ीस अहमद ने कहा कि सरकार अपने काम पर ध्यान न देकर सपा के काम को अपना बता रही है। उन्होंने एक शेर एक साथ सरकार पर निशाना साधते हुए अपनी बात खत्म की।

लू भी चलती थी तो बादे शबा कहते थे ।
पाँव फैलाये अंधेरो को दीया कहते थे ।।
उनका अंजाम तुझे याद नही है शायद ।
और भी लोग थे जो खुद को खुदा कहते थे ।।

जो तू कहे तो शिकायत का जिक्र कम कर दे ।
मगर यकीन तेरे वादों पर ला नही सकता ।।
चिराग कौम का रोशन है अर्श पर दिल के ।
उसे हवा के फरिश्ते बुझा नही सकते ।।