बुलंदशहर, यूपी
खुर्जा में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाने से बेहोश हुई किशोरी के साथ तीन युवकों ने दुष्कर्म किया। उसके बाद आरोपी किशोरी को धरपा गांव के पास हाइवे पर फेंककर भाग गए। पीड़ित की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक नामजद को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव निवासी किशोरी अपने भाई के साथ बुलंदशहर में किराए पर रहती है। बुधवार को वह खुर्जा स्थित नवदुर्गा मंदिर में स्कूटी से आई थी। वापस जाते समय शाम करीब सात बजे अगवाल ओवरब्रिज पार करते हुए स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया।
इस दौरान एक गाड़ी आई जिससे खुर्जा निवासी जीतू सैनी अपने दो साथियों के साथ उतरा। उन लोगों ने पेट्रोल डलवाने की बात कही और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया।
आरोप है कि वे लोग किशोरी को कहीं ले गए जहां उन लोगों ने उससे दुष्कर्म किया। देर रात किशोरी बेहोशी की हालत में स्कूटी के साथ धरपा गांव के पास हाइवे पर मिली। किशोरी को लेकर पुलिस अस्पताल पहुंच गई।
बृहस्पतिवार सुबह एसपी सिटी अतुल श्रीवास्तव, एसपी देहात मनीष मिश्रा, सीओ राघवेन्द्र मिश्र समेत आला अफसर मौके पर पहुंचे और किशोरी से पूछताछ की। किशोरी को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया है।
धरपा गांव के पास बुधवार रात करीब 12 बजे किशोरी बेहोशी की हालत में मिली थी। किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। नामजद आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।