Breaking
22 Nov 2024, Fri

मुगलसराय का नाम बदलने पर योगी के मंत्री ने साधा रेलवे पर निशाना

RAJBHAR ON MUGALSARAI 1 060818

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय ‎किए जाने के कुछ ही घंटे बाद योगी सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि क्या नाम बदलने से ट्रेनें समय पर आने लगेंगी। सरकार को भारतीय रेल के कुप्रंबधन को ठीक करना चाहिए।

गौरतलब है कि मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने इससे पहले भी अपनी ही सरकार को कई बार कठघरे में खड़ा कर चुके है। उन्होंने एक बार कह दिया था कि ये लोग 325 सीटों के नशे में पागल होकर घूम रहे हैं।

मुगलसराय स्टेशन पूर्वी उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा और काफी पुराना रेलवे स्टेशन है। इस स्टेशन का नाम बदलने की राय सबसे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ही पेश की थी। पिछले साल अगस्त में केंद्र सरकार ने प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। स्टेशन का नाम पं दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रखा गया है। पंडित दीन दयाल भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य रहे हैं।