Breaking
22 Dec 2024, Sun

मैनपुरी, यूपी

बरनाहल के एक गांव में खनन माफिया ने शौच के लिए गई युवती से छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता के पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन, आरोपी पक्ष के समर्थन में भाजपाइयों ने थाना का घेराव किया और दो आरोपियों को पुलिस हिरासत से छुड़ा लिया। वहीं उल्टा पीड़ित पक्ष के खिलाफ लूट और डकैती की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। इसके चलते करीब एक घंटे तक बरहनाहल थाने में हंगामा हुआ। थाने से छेड़छाड़ के आरोपियों को छुड़ाने के चलते ग्रामीणों में भारी आक्रोश दिखा।

बताया गया है कि युवती से छेड़छाड़ करने वाला एक आरोपी संघ का पदाधिकारी है। फिलहाल घटना के बाद थाने पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

By #AARECH