फरियाद मेकरानी
गोरखपुर/देवरिया/बस्ती, यूपी
यूपी में होने वाले 2017 के विधान सभा चुनाव की तैयारी में एमआईएम जुट गई है। मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एमआईएम हर ज़िले में समीक्षा बैठक कर रही है। इस समीक्षा बैठक में लखनऊ से पार्टी से नेता सलमान मलिक मौजूद रहे। सलमान मलिक ने विधान सभा वार कमेटियों पर चर्चा की।
गोरखपुर में समीक्षा बैठक
पीर्टी ने नेता सलमान मलिक गोरखपुर ज़िले की समीक्षा बैठक अध्यक्षता की। उन्होंने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने पर ज़ोर दिया। मलिक ने कहा एमआईएम समाज के दबे, कुचले लोगो की हक की लड़ाई लड रही है। उन्होंने संगठन की मजबूती के लिए गांव-गली शहर में सदस्यता अभियान चलाए जाने का ज़ोर दिया। सलमान मलिक गोरखपुर में जुमेरात को एमआईएम के ज़िला कार्यालय में कैडर मीटिंग समीक्षा बैठक की।
गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा के प्रत्याशी मिर्जा दिलशाद बेग और ज़िलाध्यक्ष समीर सिद्दीकी ने कहा सपा सरकार से जनता ऊब चुकी है। जनता प्रदेश में अब बदलाव चाहती है और एमआईएम की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष मिर्ज़ा फहद, मोहम्मद आरिफ, काज़ी अदील, वहीद अहमद, इरशाद समेत ज़िले के सभी विधान सभा अध्यक्ष पदाधिकारी मौजूद रहे।
देवरिया में समीक्षा बैठक
देवरिया ज़िले की समीक्षा बैठक शुक्रवार को रखी गई। इसमें एमआईएम के वरिष्ठ नेता सलमान मलिक बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। ज़िलाध्यक्ष जैनुल आबदीन, ज़िला महासचिव मोहम्मद फारुक, विधान सभा अध्यक्ष पथरदेवा मुस्ताक अंसारी, देवरिया सदर विधान सभा अध्यक्ष एडवोकेट हेमन्त तिवारी, बरहज विधान सभा अध्यक्ष रणजीत शुक्ला, सलेमपुर विधान सभा अध्यक्ष एडवोकेट सलीम खान, भाटपार रानी विधान सभा अध्यक्ष आरिफ सिद्दीकी, विधान सभा कार्यवाहक अध्यक्ष अज़हर अली, राजकुमार यादव, समेत बड़ी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बस्ती में समीक्षा बैठक
मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन बस्ती यूनिट की समीक्षा बैठक होटल NR में शानिवार को हुई। इसमें पार्टी ने नेता सलमान मालिक ने संगठन को मजबूत करने पर चर्चा की। इस बैठक में ज़िलाध्यक्ष एजाज़ अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष मोहम्मद आमिर, विधान सभा अध्यक्ष नावेद, विधान सभा महासचिव मोहम्मद सलीम, नगर अध्यक्ष इरफ़ान अंसारी, नगर उपाध्यक्ष संटी सिंह, विधान सभा अध्यक्ष महादेवा शाहीद सिदिकी, मंसाराम शादाब, मेराज समेत दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे।