लखनऊ, यूपी
एमआईएम ने एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्या और प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया। एमआईएम के लखनऊ यूनिट ने हज़रतगंज में महत्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन किया। इस मौके परप्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की गई।
एमआएम का ये प्रदर्शन लखनऊ नगर के अध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी के नेतृत्व में हुआ। इस प्रदर्शन में दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्सन में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति बहुत खराब है। प्रदेश में एनआईए जैसी संस्था के अधिकारी की सरेआम हत्या कर दी जाती है और पुलिस को मौके पर पहुंचने में घंटों लगते हैं।
प्रदर्शन में शामिल नगर अध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी ने कहा कि प्रदेश सरकार इस घटना की जांच सीबीआई से कराए। इसके साथ ही मरहूम तंजील अहमद के परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए। नगर अध्यक्ष ने कहा कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो पूरे प्रदेश में आंदोलन किया जाएगा।