लखनऊ. यूपी
एक तरफ एमआईएम चुनाव की तैयारियों में ज़ोर-शोर लगी हुई है तो दूसरी तरफ पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं पर सख्त नज़र रख रही है। पार्टी ने गोरखपुर ग्रामीण सीट से उम्मीदवार मिर्ज़ा दिलशाद बेग को 6 साल के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। मिर्ज़ा दिलशाद बेग पर पार्टी के खिलाफ काम करने, नेताओं के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पीएनएस से बातचीत में बताया कि मिर्ज़ा दिलशाद बेग गोरखपुर ग्रामीण विधान सभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए थे। मिर्ज़ा दिलशाद बेग पर आरोप है वो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे और पार्टी के सीनियर नेताओं के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे थे। शौकत अली ने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं की जाएगी।
शौकत अली ने बताया कि कई और नेताओं के खिलाफ शिकायत मिली है। जल्द ही एक कमेटी बनाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कमेटी के सदस्यों का नाम बताने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान का साफ आदेश है कि पार्टी विरोधी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।