Breaking
22 Dec 2024, Sun

एमआईएम में सभी जाति और धर्मों का सम्मान: उपेंद्र सिंह

महाराजगंज, यूपी

विधानसभा चुनाव में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन लगातार कोशिसें कर रही हैं। पार्टी की ज़िले की नौतनवां विधान सभा सीट में जय हिन्द पैलेस मे मंगलवार को बैठक की। पार्टी की इस बैठक में ज़िलाध्यक्ष सरवर खान समेत कई लोग मौजूद थे।

ज़िलाध्यक्ष सरवर खान ने कार्यकर्ताओं से कहा पार्टी में अधिक से अधिक लोगों को सदस्यता दिलाकर मज़बूत बनाया जाये। उन्होंने कहा कि जब तक पार्टी मज़बूत नहीं होगी तब तक ज़िले की सभी सीटो पर एमआईएम को जीत हासिल नहीं होगी। पार्टी के सभी कार्यकर्ता 2017 विधान सभा चुनाव की तैयारियों में अभी से जी जान से जुट जाये।

बैठक में फरेन्दा विधान सभा के उम्मीदवार उपेन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि फरेंदा विधान सभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। ये सभी के लिए चिंता का बात है। उन्होंने कहा कि एमआईएम को सभी जातियों और धर्म के लोगों का समर्थन मिल रहा है। यदि क्षेत्र की जनता ने हमें मौका दिया तो उनकी आवाज विधान सभा में उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी हैदराबाद में स्वास्थ शिक्षा के क्षेत्र में विकास कर रही है, उसी तरह फरेंदा विधान सभा क्षेत्र में विकास होगा।

बैठक के इस मौके पर नौतनवां विधान सभा अध्यक्ष मौलाना हबीबुर्रहमान, ज़िला सचिव तनवीर अशरफ, नौतनवां नगर अध्यक्ष नेहाल कुरैशी, निशात अहमद, कौशर अली, मौलाना आलम समेत सैकडों कार्यकर्ता मौजूद रहे।