Breaking
23 Dec 2024, Mon

चुनाव की तैयारियों को लेकर एमआईएम की बैठक 

देवारिया, यूपी

2017 में यूपी में विधानसभा चुनाव होना है। इसी सिलसिले में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन देवरिया यूनिट की चुनाव की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई। बैठक में कार्यकर्ताओ को चुनाव में अभी से जुटने के लिए कहा गया। ये बैठक स्थानीय टाउन हॉल परिसर में हुई।

एमआईएम की बैठक का मुख्य उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना और पार्टी से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को जोड़ने का फैसला किया गया। बैठक में एमआईएम के ज़िलाध्यक्ष जैनुल आबदीन ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए सपा सरकार पर जमकर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि सपा सरकार के पाप का अन्त होने वाला है। जनता का अब सपा सरकार से मोह भंग हो चुका है। मुसलमानों और दलितों के साथ सपा सरकार में जमकर उत्पीड़न हो रहा है। इसे अब जनता बर्दास्त नही करेगी और 2017 के चुनाव में जनता सबक सिखाएगी।

जैनुल आबदीन ने कहा कि मुसलमानों और दलितों का वोट सब को चाहिए लेकिन इनकी बदहाली से किसी को कुछ लेना देना नही है। सपा सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है। आये दिन हत्या, गैंग रेप होना आम बात हो गई है। सपा के मंत्री, सांसद, विधायक, और नेता गरीबों की जमीन पर जबरन कब्ज़ा करने में लगे हुए है।

ज़िलाध्यक्ष ने कहा कि एमआईएम जाति, धर्म या मजहब के आधार पर राजनीति नहीं करती है। 2 दिन पूर्व हुई एक घटना की चर्चा करते हुए बताया कि एक हिंदू महिला और बच्चे की अज्ञात वाहन से दुर्घटना हो गई थी, जिसे मैंने अस्पताल पहुंचाकर इलाज कराकर महिला के परिवार को जानकारी दी। यह मेरा इंसानी फर्ज है।

देवरिया सदर विधान सभा अध्यक्ष हेमन्त मणि त्रिपाठी ने बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीजेपी को बस चुनाव के समय ही राम मंदिर की याद आती है। बीजेपी आपसी भाईचारा खत्म करने वाली पार्टी है।

पार्टी के बरहज विधान सभा अध्यक्ष रणजीत शुक्ला ने पार्टी की मजबूती पर ज़ोर डालते हुए कार्यकर्ताओ से कहा कि एमआईएम की नीति और मकसद को घर घर तक पहुचाने का काम कार्यकर्ता करे। सपा, बीजेपी और बीएसपी के साजिश को उजागर करे। गरीबो पर अत्याचार ना होने दें और गरीबों का हक दिलाने के लिए गांव से लेकर शहर तक उनकी लड़ाई लड़े। कार्यकर्ता ही पार्टी के रीड की हडडी है। उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष असददुद्दीन ओवैसी का मकसद और पैगाम को जन जन तक पहुचाना ही हम सभी कार्यकर्ताओं का मकसद है।

बैठक का संचालन अकरम अली ने किया। बैठक में विधान सभा अध्यक्ष पथरदेवा, विधान सभा कार्यावाहक अध्यक्ष रामपुर कारखाना अज़हर खान, विधान सभा अध्यक्ष सलेमपुर सलीम खान, ज़िला सचिव उमर फारुक, नगर अध्यक्ष फहीम, हमदुल्लाह, अफज़ल अंसारी, असलम अंसारी, टीपू सुल्तान समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।