लखनऊ, यूपी
एमआईएम का यूपी में तेजी से फैलाव हो रहा है। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व की निगाहें अब यूपी पर टिकी है। एमआईएम के बढ़ते कारवां में अब दूसरे दलों के लोग शामिल हो रहे हैं। इसी कड़ी में लखनऊ में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में बीएसपी सरकार में मंत्री रहे और मौजूदा राष्ट्रीय लोकदल के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्याम नारायन सिंह ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके साथ ही कई और लोगों ने पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।
एमआईएम के प्रदेश शौकत अली ने पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री श्याम नारायन सिंह का स्वागत किया। शौकत अली ने कहा कि कुछ लोग मजलिस को एक समुदाय विशेष या सांप्रदायिक पार्टी मानते हैं। पूर्व मंत्री श्यान नारायन का पार्टी में शामिल होना उनका जवाब है। उन्होंने कहा कि एमआईएम दलित, पिछड़े और मुस्लिमों की आवाज़ है। ये समाज के ऐसे तबके हैं जिन्हें हमेशा दबाया गया है। इस बार चुनाव में जनता इसका जवाब देगी।
एमआईएम में शामिल हुए श्याम नारायन सिंह ने कहा कि आज हर पार्टी दलित, पिछड़ों और मुसलमानों को अछूत मानती है। जो लोग सत्ता में हैं उन्होंने समतामूलक समाज को खत्म कर दिया है और राजशाही व्यवस्था की तरह सरकार चला रहे हैं। कांग्रेस में बेटा-बेटी, समाजवादी में पूरा परिवारिक कुंबा और बीजेपी में संघ मौजूद है। उन्होंने कहा कि एमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पहली बार जय भीम जय मीम का नारा देकर एक नया विकल्प दिया है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आम आदमी पार्टी के प्रभारी नादिर अली ने भी एमआईएम में शामिल होने की घोषणा की। डॉ मोहम्मद अल्तमश ने भी पार्टी में शामिल हुए।