Breaking
16 Mar 2025, Sun

एमआईएम आज़मगढ़ ज़िलाध्यक्ष के बग़ावती तेवर, हाईकमान सख़्त

सोशल मीडिया पर प्रदेश संयोजक के खिलाफ पोस्ट लिखी

PNS EXCLUSIVE

आज़मगढ़/लखनऊ, यूपी

एमआईएम आज़मगढ़ के ज़िलाध्यक्ष और पार्टी को यूपी लाने वाली टीम के सदस्य रहे कलीम जामई ने बग़ावती तेवर दिखाएं हैं। कलीम जामई ने सोशल मीडिया पर पार्टी के प्रदेश संयोजक के खिलाफ कई बातें लिखी हैं। एमआईएम के प्रदेश संयोजक ने इस मसले पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है, वहीं पार्टी हाईकमान मामले पर कड़ा रुख अपनाया है।

मालूम हो कि अभी कल ही एमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश के नेताओं और पश्चिमी यूपी के 26 ज़िलों के पदाधिकारियों को दिल्ली बुलाया था। सांसद ओवैसी ने कार्यकर्ताओं के साथ 3 घंटे की मीटिंग की थी और यूपी के लिए कई तरह की रणनीति को अमल में लाने का निर्देश पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया था।

 

081215 AZAMGARH ROW 1

कल ही शाम को पार्टी के आज़मगढ़ ज़िलाध्यक्ष कलीम जामई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है। पहली पोस्ट कल रात की है जबकि दूसरी पोस्ट आज सुबह की है। अपनी पोस्ट में कलीम जामई ने लिखा है कि वह एमआईएम को यूपी में लाने वाले पहले शख्स है। उन्होंने कुछ शेर भी लिखे हैं और साथ ही प्रदेश संयोजक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

पीएनएस न्यूज़ एजेंसी से बात करते हुए हुए कलीम जामई ने कहा कि ये बड़ा मसला नहीं हैं, लेकिन साथ ही उन्होंने सवाल किया कि कल की मीटिंग में उन्हें क्यों नहीं बुलाया गया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ जो लोग स्टेज पर बैठे हैं वो किस बिना पर वहां हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने पार्टी को खड़ा करने में कड़ी मेहनत की है लेकिन कुछ लोग पार्टी को अपने हिसाब से चला रहे हैं। कलीम जामई ने कहा कि वह इस मसले को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के सामने जल्द रखेंगे।

इस मामले पर जब पीएनएस ने प्रदेश संयोजक शौकत अली से बात की तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना किया। पीएनएस के बार-बार सवाल करने के बावजूद भी शौकत अली ने कोई जवाब नहीं दिया। सूत्रों के मुताबिक पार्टी हाईकमान इस मसले पर काफी नाराज़ हैं और कड़ा रुख अपनाया है। सूत्रों ने ये भी बताया कि ये मामला पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन औवैसी के संज्ञान में हैं और वो जल्द ही इस पर कोई कड़ा फैसला लेंगे।