Breaking
23 Dec 2024, Mon

लखनऊ, यूपी

लखनऊ के महानगर स्थित मिडलैंड अस्पताल के मैनेजर विश्वजीत सिंह पुंडीर (30) की मंगलवार देर रात गोमतीनगर के विश्वासखंड-3 स्थित उनके घर में ही धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। कई ऐसी चीजें थीं जो हत्या की ओर इशारा कर रही थीं फिर भी पुलिस वारदात को हादसा बताती रही। भाई इंद्रजीत के मुताबिक विश्वजीत के कमरे में कुछ लोग रात को थे लेकिन हत्या के बाद सभी फरार हैं। आखिर में पुलिस ने भाई की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) उत्तरी सुकीर्ति माधव के मुताबिक विश्वजीत मंगलवार शाम 6.30 बजे के करीब अस्पताल से घर पहुंचा।

इसके बाद करीब एक घंटे तक घर पर था। इसके बाद बाहर निकल गया। रात नौ बजे आया। उसने अंतिम बार नौ बजे मोबाइल से किसी को कॉल की थी। लेकिन सोशल मीडिया पर वह रात 11 बजे तक सक्रिय रहा।

रात 11 बजे के करीब अंतिम बार उसने व्हाट्सएप पर चैटिंग की थी। रात डेढ़ बजे वह दूसरी मंजिल से पहली मंजिल पर स्थित अपनी मां के कमरे में खून से लथपथ पहुंचा।

पांच चोट के निशान, अधिक खून बहने से हुई मौत
पांच चोट के निशान, अधिक खून बहने से हुई मौत
विश्वजीत सिंह के शव का पोस्टमार्टम की रिपोर्ट देर शाम को पुलिस को मिली। क्षेत्राधिकारी गोमतीनगर अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव के मुताबिक उसके शरीर पर पांच चोट के निशान हैं। दो चोट कटने के हैं। एक नुकीला वस्तु घुसने का और दो जगह छिलने केनिशान मिले हैं। विश्वजीत की मौत अधिक रक्त स्राव होने के कारण हुई।

खून बह रहा था, मां से कहा- मुझे बचा लो और बेहोश हो गया
भाई इंद्रजीत व मां मंगला ने बताया, विश्वजीत मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में रहता था। अक्सर देर रात में आता था। इसलिए उसके पास घर के मेन गेट की एक चाबी भी रहती थी। मां के मुताबिक, रात में वह पहली मंजिल पर अपने कमरे में सो रही थी।

करीब डेढ़ बजे दरवाजे पर दस्तक हुई। खोला तो विश्वजीत खून से लथपथ था। वह कमरे में आते ही गिर गया। उसने कहा कि मां मुझे माफ कर दो, मुझे बचा लो। इसके बाद वह बेहोश हो गया।

कमरे में मिला गांजा, सिगरेट व बियर के केन
पुलिस के मुताबिक, विश्वजीत अविवाहित था। उसके कमरे की तलाशी में गांजा, सिगरेट व कुछ सिगरेट में गांजा भरा मिला। कमरे से बियर के छह केन भी मिले हैं। पुलिस का कहना है विश्वजीत नशे का लती था। कमरे में अक्सर दोस्तों की महफिल सजती थी।

परिवार ने उठाए सवाल
भाई के मुताबिक रात को विश्वजीत के कमरे में कौन लोग थे? और वे लोग जख्मी हालत में उसको छोड़कर क्यों भागे?
फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल से किसी महिला के बाल मिले हैं। कौन थी वह महिला?
हमलावरों के साथ विश्वजीत के संघर्ष के सुबूत भी पुलिस को मिले, जगह-जगह खून बिखरा पड़ा था। इतना होने के बावजूद घर में मौजूद किसी व्यक्ति को पता क्यों नहीं चला?

ये सवाल जिनके जवाब तलाशने होंगे

किसने कमरे में पहुंचाया
पुलिस इस सवाल का जवाब नहीं तलाश पाई कि वह घायल होने के बाद तौलिया पहनने के लिए कमरे में गया था या किसी ने उसे कमरे में पहुंचाया था।

वो युवती कौन जिसके बाल मिले?
पुलिस के मुताबिक, मौके से एक युवती के बाल मिले हैं जिसे जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि बाल किसके हैं।  विश्वजीत ने रात 9.30 बजे अंतिम कॉल किसी युवती को की थी। विश्वजीत के मोबाइल फोन की डिटेल निकालने के लिए कोड लॉक खोलने का इंतजाम किया गया है। पुलिस के मुताबिक, हत्या व हादसे का राज मोबाइल से ही खुलेगा।

हत्यारों का नाम क्यों नहीं बताया
अगर विश्वजीत की हत्या हुई है तो वह जब खून से लथपथ मां के कमरे में पहुंचा तो उसने हत्यारों का नाम क्यों नहीं बताया। कहीं कोई ऐसी बात तो नहीं जिसे घर वाले छिपा रहे हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी जांच
पुलिस की थ्योरी…
टी-शर्ट में दस सेमी. की दूरी पर दो छेद मिले, एंगल से लगी चोट
पुलिस की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्वजीत की टीशर्ट में दस सेंटीमीटर की दूरी पर दो जगह गोल छेद के निशान मिले। ग्राउंड फ्लोर पर रेलिंग के पास गैलरी में खून फैला था। विश्वजीत चारदीवारी पर लगे लोहे के नुकीले एंगल पर गिरकर घायल हो गया था। वहीं एएसपी ग्रामीण विक्रांत वीर का कहना है कि घर में जबरदस्ती प्रवेश के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। कोई ऐसी कॉल डिटेल या परिस्थितियां नहीं मिली हैं जिससे यह हत्या लगे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर ही आगे कुछ कहा जा सकेगा।

पर, एंगल पर कोई खून के निशान क्यों नहीं?
अस्पताल से लेकर पोस्टमार्टम हाउस तक रिश्तेदार व अस्पताल कर्मी यही कहते रहे कि जिस तरह से दोनों घावों के बीच की दूरी है, वह एंगल के नहीं हो सकते हैं। एंगल से होते तो उसमें खून जरूर लगा मिलता।

विश्वजीत के शरीर पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं। कमरे, सीढ़ी व बैठक में खून फैला मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद तफ्तीश आगे बढ़ेगी। परिवारीजनों ने हत्या की आशंका जताई है। अभी उसी आधार पर पुलिस पड़ताल कर रही है।

By #AARECH