Breaking
23 Dec 2024, Mon

अपने सपने को हकीकत में बदलिए, “मेंटॉर बाबा” करेगा आपकी मदद

MENTOR BABA OPENING CEREMONY 2 090719

“स्टार्ट अप इंडिया” और “ओडीओपी” प्रोजेक्ट को सफल बनाने में मदद करेगा “मेंटॉरबाबा”

अशफाक अहमद

लखनऊ, यूपी
भारत जैसे देश में प्रतिभाशाली युवाओं की कमी नहीं हैं। देश के युवाओं को जब भी मौका मिला है वो न सिर्फ देश में बल्कि पूरी दुनिया में अपना डंका बजवाया है। मेट्रो शहरों से दूर छोटे शहरों और कस्बों में करोड़ों प्रतिभाशाली युवा रहते हैं। इन युवाओं को अपने सपने को हकीकत में बदलने के लिए कभी सही मेंटार नहीं मिलते तो कभी उन्हें वित्तीय परेशानियों के चलते अपने सपने को या तो छोड़ना पड़ता है या फिर उसे बीच रास्ते में बंद करना पड़ता है।

MENTOR BABA OPENING CEREMONY 1 090719

फिक्की की एक रिपोर्ट के मुताबिक नये उद्योग या व्यवसाय करने वाले देश में 63 फीसदी युवाओं के प्रोजेक्ट वित्तीय संकट, सही चुनाव की कमी या फिर सही तरीके से रिसर्च न करने की वजह से बंद हो जाते हैं। ऐसे में देश में एक ऐसे नेटवर्क की ज़रूरत बहुत समय से महसूम होती रही है जो नये व्यवसाय या उद्योग लगाने वालों को सही तरीके से राय दे सके और उनकी वित्तीय समस्याओं को हल कर सके। ऐसा ही करिश्मा कर दिखाया है दो युवाओं अदनान अब्बासी और साजिद राना ने और इनके पीछे हौसला और वित्तीय समेत सभी सुविधाओं को मुहैया कराने वाले अमेरिका में रहने वाले भारतीय कमलेश द्विवेदी हैं।

क्या बोले कमलेश द्विवेदी
पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट “स्टार्ट अप इंडिया” और यूपी के सीएम योगी आदित्यानाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट “ओडीओपी” (वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट) जैसे कार्यक्रमों से प्रभावित होकर अमेरिका में रह रहे भारतीय ओसीआई कमलेश द्विवेदी ने इनमें आने वाले नए उद्धमियों को हर संभव मदद देने का फैसला किया है। अमेरिका से लखनऊ आकर अपने नए प्रोजेक्ट “मेंटॉरबाबा” की लांचिंग के मौके पर भारतीय ओसीआई कमलेश द्विवेदी ने मीडिया से विस्तार से की।

पीएम मोदी को अमेरिका में सुना
कमलेश द्विवेदी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जी के अमेरिका दौरे के दौरान उन्होंने कई बार उन्हें सुना। भारत में चल रही योजनाओं और उनमें अमेरिका में रह रहे भारतीयों से पीएम मोदी की मदद की अपील के बाद उन्हें लगा कि वो अपने देश के लिए कुछ बड़ा सोचे ताकि यहां पर उसका फायदा ज़्यादातर लोग खासकर युवा उठा सकें। इसके बाद उन्होंने देश में चल रही कई योजनाओं की स्टडी की। इनमें “स्टार्ट अप इंडिया” उन्हें काफी समझ में आई।

सीएम योगी से आईआईटी कानपुर में मिले
वहीं पिछले साल अपने पुराने संस्थान आईआईटी कानपुर में एक कार्यक्रम के सिलसिले में आना हुआ। इस कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी से उनकी मुलाकात हुई। कार्यक्रम में सीएम योगी जी ने ओडीओपी प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी दी और इनमें मदद करने की अपील की। यूपी सरकार का ये प्रोजेक्ट ओडीओपी काफी सराहनीय प्रयास है। इससे प्रदेश के सभी ज़िले विकास की रफ्तार पकड़ सकेंगे। ओडीओपी प्रोजेक्ट में हम नये प्रोजेक्ट लगाने वालों की पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे।

MENTOR BABA OPENING CEREMONY 5 090719

एक्सपर्ट टीम और एंजल इंवेस्टर करेंगे मदद
कमलेश द्विवेदी ने बताया कि “स्टार्ट अप इंडिया” और “ओडीओपी” प्रोजेक्ट ऐसे लोगों खासकर युवाओं के लिए है जो नए प्रोजेक्ट स्टार्ट करना चाहते हैं। ऐसे में उन्हें प्रोजेक्ट कैसे शुरु करना है, कौन सा स्थान उसके लिए बेहतर होगा और वित्तीय समस्याओं का निपटारा कैसे हो। इन सभी बातों को एक प्लेटफार्म पर साल्यूशन हम अपने नये प्रोजेक्ट “मेंटॉरबाबा” के तहत उपलब्ध कराएंगे। इसके लिए हम ऑनलाइन और ऑफलाइन सेवाओं के साथ एक्सपर्ट की टीम को अपने साथ जोड़ेंगे और लोगों की मदद करेंगे।

कैसे हुई मुलाकात
सबसे खास बात ये है कि इन युवाओं से कमलेश द्विवेदी की पहली मुलाकात पांच महीने पहले आईआईटी अहमदाबाद में हुई। उन्हें इन युवाओं अदनान अब्बासी और साजिद राना का प्रोजेक्ट पसंद आया। कमलेश द्विवेदी ने पांच महीने लगातार बातचीत की और नई कंपनी अस्तित्व में आई। कहा जाए कि मेंटॉर बाबा कंपनी की शुरुआत करने में ही कमलेश द्विवेदी खुद मेंटॉर और एंजल इंवेस्टर बन गए।

MENTOR BABA OPENING CEREMONY 4 090719

कंपनी की प्रोफाइल
प्रोजेक्ट “मेंटॉरबाबा” में भारतीय ओसीआई कमलेश द्विवेदी चेयरमैन एंड मेंटार-इन-चीफ हैं। वहीं सबसे खास बात ये है कि “मेंटॉरबाबा” प्रोजेक्ट को युवाओं की टीम देखेगी। इनमें कई कंपनियों में अपनी सेवा दे चुके और बाइब्रेंट गुजरात कार्यक्रम में भाग ले चुके युवा अदनान अहमद अब्बासी को कंपनी का सीईओ एंड को-फाउंडर बनाया गया हैं। वहीं कई सरकारी और प्राइवेट फर्मों के लिए टेक्नालोजी कंसल्टेंट की सेवा दे चुके साजिद राना को सीटीओ एंड को-फाउंडर बनाया गया है।

कौन हैं कमलेश द्विवेदी
कमलेश द्विवेदी ने आईआईटी कानपुर से बीटेक किया उसके बाद हार्वर्ड बिजनेस से प्रोग्राम फॉर मैनेजमेंट डेवेलपमेंट (PMD) किया। इसके बाद वो कई कंपनियों में बतौर चीफ इनफारमेंशन आफिसर और इंफारमेंशन एक्ज़ीक्यूटिव रहे। अमेरिका, जापान समेत कई देशों में वो अपनी सेवाओं दे चुके हैं। अभी वो 3lines.vc ks जनरल पार्टनर हैं। इसके साथ ही वो एक्टिव एंजल इंवेस्टर, मेंटॉरऔर विजनेस एडवाइजर हैं। कमलेश द्विवेदी अभी अमेरिका के डेनवेर में रहते हैं।

3 thoughts on “अपने सपने को हकीकत में बदलिए, “मेंटॉर बाबा” करेगा आपकी मदद”

Comments are closed.