भरतपुर, राजस्थान
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। राजस्थान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कांग्रेस हमें कमज़ोर करना चाहती है।
विधान सभा चुनाव में बीएसपी उम्मीदवार के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए मायावती ने कहा कि कांग्रेस हमसे गठबंधन के लिए तैयार थी लेकिन सिर्फ दस बारह सीटें ही देना चाहती थी जो हमें मंजूर नहीं था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमें यहां कमजोर करना चाहती थी लिहाजा हमने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया।
बीएसपी सुप्रीमों ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कमजोर वर्ग के प्रति कांग्रेस की नीयत साफ होती तो कांशीराम को 1984 में बीएसपी का गठन नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दलितों तथा कमजोर वर्ग की बात तो करती है लेकिन उनकी दशा सुधारने का कोई प्रयास नहीं करती। यहीं कारण है कि दलित आज भी विकास की राह देख रहा है। उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दलित विरोधी मानसिकता रखने वाले लोग दलितों पर अत्याचार कर रहे है। यहां तक कि उन्हें घोड़े पर नहीं बैठने दिया जाता।