लखनऊ, यूपी
बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की सात सीटों को छोड़ने का भ्रम कांग्रेस न फैलाये। उन्होंने कहा कि हमारा कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कहा कि कांग्रेस सात सीटों के छोड़ने का भ्रम न फैलाए, साथ ही कार्यकर्ताओं से कहा कि कांग्रेस के फैलाए भ्रम में न आएं। मायावती ने ट्विटर पर लिखा कि कांग्रेस 80 सीटों पर चुनाव लड़े।
बीएसपी अध्यक्ष ने सोमवार को ट्वीट करके कहा “कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े। हमारा यहाँ बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु सात सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये।”
कांग्रेस यूपी में भी पूरी तरह से स्वतंत्र है कि वह यहाँ की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करके अकेले चुनाव लड़े आर्थात हमारा यहाँ बना गठबंधन अकेले बीजेपी को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। कांग्रेस जबर्दस्ती यूपी में गठबंधन हेतु 7 सीटें छोड़ने की भ्रान्ति ना फैलाये।
— Mayawati (@Mayawati) March 18, 2019
मालूम हो कि कि कांग्रेस ने रविवार को यहां रायबरेली और अमेठी सीट पर गठबंधन द्वारा प्रत्याशी ने उतारने के बदले सपा-बसपा गठबंधन के साथ प्रमुख नेताओं के क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार न उतराने का एलान किया था।