फरियाद मेकरानी
सिद्धार्थनगर, यूपी
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा बीजेपी की सामन्तवादी, पूँजीवादी नीतियों के वजह से ही हार कर सत्ता से बाहर हो जाएगी। पीएम पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि चौकीदार की नई नाटकबाजी भी इन्हें अब नही बचा पायेगी। जनता जाग चुकी है और वह जुमलेबाज़ों के चक्कर में नहीं आने वाली है। मायावती ज़िले में बीएसपी के गठबंधन उम्मीदवार आफताब आलम के समर्थन में रैली को संबोधित कर रही थी।
बीएसपी अध्यक्ष ने कहा कि आज़ादी के बाद किसी भी समाज का खास विकास नही हो पाया। पूरे देश आरक्षण का बहुत ही कम लाभ मिल पा रहा है। मोदी सरकार में गरीब लोगो की भी हालत ठीक नही है। नोटबंदी को बिना तैयारी के किये जाने से व्यापारी लोग काफी दुःखी है। भ्रष्टाचार इस सरकार में हर स्तर पर बढ़ा है। इससे रक्षा जैसे विभाग भी अछूते नहीं रहे हैं।
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मायावती ने कहा कि आज़ादी के बाद ज़्यादातर सत्ता यह कांग्रेस पार्टी के हाथो में रही लेकिन कांग्रेस ने लम्बे अरसे तक सरकार में रहने के बाद भी गरीबी और बेरोजगारी को दूर नही कर पाई। देश का किसान दुखी है। दलितों, आदिवासियों को जो अधिकार दिए वो भी आपको नही मिला पाया। कांग्रेस पार्टी के रहते हुए हमारा विकास नही हो सकता है।
मायावती ने कहा कि यदि केंद्र में हमें सरकार बनाने का मौका मिला तो उन्हें गरीब को 6 हजार देने के बजाय सरकारी या गैर सरकारी स्थायी नौकरी देने का काम करेंगे। उन्होंने सभी गठबंधन के प्रत्याशी को वोट देने की अपील की।