Breaking
23 Feb 2025, Sun

लखनऊ, यूपी

राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने राजधानी लखनऊ में मौलाना सलमान नदवी से मुलाकात की। मुलाकात के लिए शाम को पहुंचे मौलाना रशादी ने मौलाना नदवी से काफी देर तक बात की। मौलाना रशादी, मौलाना सलमान नदवी के दामाद के इंतकाल पर ताजियत देने उनके मदरसे पहुंचे थे।।

दरअसल मौलाना सलमान नदवी के दामाद का रमज़ान के ठीक पहले हरियाणा दिल्ली बार्डर पर एक्सीडेंट हो गया था। इसमें मौलाना सलमान के दामाद का इंतकाल हो गया था। इसी की ताजियत में मौलाना रशादी लखनऊ के कटौली में मौजूद मौलाना सलमान नदवी के मदरसे पर पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर तक बातचीत हुई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी इसके बाद पास में ही दुबग्गा में पार्टी के कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और पार्टी के विस्तार को लेकर चर्चा की। यहीं पर मौलाना रशादी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुल्क के मौजूदा हालात और मुसलमानों पर हो रहे लगातार हमले पर भी चर्चा की गई।