मोहम्मद शारिक खान
जौनपुर, यूपी
बीएसपी को बिना शर्त समर्थन देने के बाद राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलानान आमिर रशादी लगातार दौरे कर रहे हैं। मौलाना रशादी बीएसपी के उम्मीदवारों के पक्ष में नुक्कड़ सभाएं, जनसभा और रोड शो कर रहे हैं। इसी कड़ी मों वो ज़िले के सदर विधान सभा से बीएसपी के उम्मीदवार दिनेश टंडन के पक्ष में जनसभा की। इस जनसभा में बारी भीड़ जुटी।
बीएसपी और उलेमा कौंसिल की तरफ से नगर पालिका के मैदान पर ये जनसभा आयोजित की गई थी। जनसभा को सम्बोधित करते हुये राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि हमने मायावती को समर्थन इसलिए किया 5 साल समाजवादी पार्टी के शासनकाल में 574 दंगे हुये। इन दंगों में सबसे ज़्यादा मुसलमानों और दलितों का नुकसान हुआ। इतना ही नहीं, दादरी में एखलाक अहमद को सरेआम मार दिया गया। प्रतापगढ़ में सीओ ज़ियाउल हक की हत्या किसने की ये किसी से छिपा नहीं है। सरकार में मंत्री राजा भइया द्वारा प्रतापगढ़ में 4 सौ मुसलमानों का घर जलाया गया और सरकार देखती रही।
मौलाना रशादी ने कहा कि सपा ने अपने मेनिफेस्टों में मुसलमानों को 18 फीसदी आरक्षण की बात करके मुसलमानों को सिर्फ धोखा ही दिया गया है। इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये गाजीपुर से गाजियाबाद तक उलेमा कौंसिल के सभी कार्यकर्ता जी जान से लग गये हैं जिससे विरोधी पार्टियों के होश उड़ गये हैं।
मौलाना रशादी ने कहा कि साल 2012 के चुनाव में बीएसपी 5 सौ से लेकर 1500 वोट के अन्तर से 215 सीटों पर दूसरे स्थान पर रही। इन्हीं सीटों पर उलेमा कौंसिल के प्रत्याशियों को 5 हज़ार से लेकर 20 हज़ार के बीच वोट मिले थे। अब हम बीएसपी को समर्थन कर रहे हैं इसलिए यहां बीएसपी की जीत कोई नहीं रोक सकता।
जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ से गदगद मौलाना आमिर रशादी ने बीएसपी के उम्मीदवार दिनेश टण्डन को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज मायावती के शासनकाल में सबसे ज़्यादा सुरक्षित रहता है। मायावती ने हर दिल अजीज़ दिनेश टण्डन को टिकट देकर व्यापारी हित की बात की है। बीएसपी सरकार आने पर व्यापारी आयोग का गठन होगा जिस तरह से मायावती ने अपनी सरकार में अरबी फारसी मदरसा बोर्ड का गठन किया था।
जनसभा को संबोधित करते हुए मौलाना डा अब्दुल हफीज़ रिज़वी ने कहा कि जब मौलाना अहमद बुखारी, मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद, मौलाना तौसिफ रजा खां बरेलवी, अफज़ाल अंसारी, राष्ट्रीय उलेमा कौंसिल ने बीएसपी को समर्थन दे दिया है तो सभी मुसलमानों को चाहिये कि एक अच्छी सरकार बनाने के लिये बीएसपी को वोट करें।
जनसभा को बीएसपी के मेरठ कोआर्डिनेटर एहसान अली कुरैशी, मौलाना लियाकत हुसैन, मोहम्मद शाहिद, मौलाना मुर्तजा खैरी, सभासद अरशद कुरैशी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मोहम्मद शमीम, मो अजहरूद्दीन, मोहम्मद शीबू, मोहम्मद खालिद, शोएब, कायम आब्दी, अमित सिह, संजीव यादव, इरफान खान, दुलारे अहमद समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।