Breaking
23 Dec 2024, Mon

लखनऊ, यूपी

महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी-भारत रत्न और आज़ाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयन्ती पर उन्हें याद किया गया। लखनऊ में प्रदेश काग्रेस मुख्यालय में एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन हाजी सिराज मेंहदी ने की।

इस मौके पर कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि मौलाना अबुल सलाम आज़ाद के व्यक्तित्व और कृतित्व शानदार रहा है। उन्होंने कहा कि इस देश की आज़ादी का जब जब ज़िक्र होता है तो गांधी, नेहरू, सरदार पटेल और मौलाना आज़ाद का नाम प्रमुखता से लिया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि अफसोसजनक है कि आज मोदी सरकार जिस प्रकार देश में शासन कर रही है, अंग्रेजी हुकूमत और मोदी सरकार में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है क्योंकि अंग्रेजी हुकूमत भी तानाशाह रही है और आज मोदी सरकार तानाशाही कर रही है।

गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि देश के माहौल को खराब करने की कोशिशें लगातार जारी हैं। ऐसे समय में सभी को विशेष रूप से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इन महापुरूषों से प्रेरणा लेते हुए आजादी के मूल्यों को बरकरार रखने के लिए देश की एकता, अखण्डता के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि काग्रेंस हर कीमत पर देश का सेक्यूलरिज़्म बचाएगी।

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और कम्युनिकेशन विभाग के वाइस चेयरमैन मारूफ खान ने बताया कि इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिजवी, पूर्व मंत्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री सत्यदेव त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश मिश्रा, उपाध्यक्ष मदन मोहन शुक्ला मौजूद थे। मारूफ खान ने मौलाना आज़ाद के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए आज़ादी के दौरान उनके द्वारा पोषित मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेसजनों का आवाह्न किया।

जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महासचिव-प्रभारी यूपी गुलाम नबी आज़ाद के अलावा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, सचिव-प्रभारी यूपी अविनाश पाण्डेय, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री अनीस अहमद समेत कई नेता मौजूद रहे।

जयन्ती कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक और संगठन प्रभारी श्री फज़ले मसूद, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व सांसद सन्तोष सिंह, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, सतीश अजमानी और शशि शर्मा, उपाध्यक्ष हसन अब्बास, मेंहदी हसन, अरशी रजा, नावेद नकवी, कलाम खां समेत सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।