Breaking
22 Dec 2024, Sun

लखनऊ, यूपी

राजधानी लखनऊ के पीजीआई में शाम को गंभीर हालत में विधायक मुख्तार अंसारी को भर्ती कराया गया। उन्हें बांदा के ज़िला अस्पताल से सीधे पीजीआई शिफ्ट किया गया था। मुख्तार अंसारी के पीजीआई पहुंचते ही उनके समर्थकों और चाहने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई। इसी बीची राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी भी उनका हाल लेने पीजीआई पहुंचे।

मौलाना आमिर रशादी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विधायक मुख्तार अंसारी की हालत अभी की वैसी ही है। उन्होंने कहा कि परेशानी की कोई बात नहीं है। उनके साथ लाखों लोगों की दुआएं हैं और उन्हें कुछ नहीं होगा। मौलान रशादी ने बताया कि एक गहरी साजिश रची गई थी लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि साजिश नाकामयाब रही।

मालूम हो कि मुख्तार अंसारी मौलाना रशादी के मामू ज़ाद भाई भी हैं। मौलाना रशादी ने मुख्तार अंसारी के करीबियों और परिवार वालों से भी जानकारी हासिल की है। मौलाना रशादी ने विधायक मुख्तार अंसारी और उनकी अहलिया के लिए लोगों ने दुआ की अपील की है।