Breaking
21 Dec 2024, Sat

मऊभंडार : मुस्लिम समुदाय नहीं निकालेंगे जुलूस

घाटशिला, संवाददाता। रविवार को मऊभंडार ओपी में एसडीओ सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। मौके पर कहा गया कि वर्तमान में जुलूस या फिर रैली निकालने का प्रयास नहीं होना चाहिए। प्रशासन आदेश भी नहीं देगा। बैठक के दौरान मऊभंडार के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस या रैली नहीं निकालने पर राजी हो गये, लेकिन इतना जरुर कहा कि 21 लोगों का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को अनुमंडलाधिकारी के पास जाकर शांति तरीके से राष्ट्रपति के नाम एसडीओ को ज्ञापन सौंपेंगे। इस बात पर प्रशासन भी राजी हो गया। बैठक के दौरान एसडीओ ने कहा कि कुछ शरारती तत्व पुराने वीडियो वायरल कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। मौके पर सीओ राजीव कुमार, इंस्पेक्टर हीरालाल महतो, ओपी प्रभारी सोनु कुमार, सुरेश चौहान, कालीराम शर्मा नवल सिंह, मो. अखीरउद्दीन, मंजर हुसैन, इमरान खान, निर्मला शुक्ला, पूर्व जिप सदस्य पूर्णिमा कर्मकार, शेख तैयब अली, कमल बेरा, मो, शकील अहमद, अहमद हुसैन, हैदल अली, मो. नसीम समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।