Breaking
5 May 2025, Mon

दल बदलू नरेश अग्रवाल के BJP में शामिल होने पर भारी विरोध

ROW IN BJP OVER NARESH AGRAWAL JOINING 4 130318

नई दिल्ली

हमेशा सत्ताधारी दल के साथ सत्ता का मज़ा लेने वाले समाजवादी पार्टी के राज्य सभा सांसद नरेश अग्रवाल सोमवार को पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने यहां हेडक्वॉर्टर में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। वे राज्यसभा के लिए जया बच्चन को तरजीह दिए जाने से नाराज़ चल रहे थे। नरेश अग्रवाल के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनका विरोध भी शुरु हो गया है। एक तरफ उनके महिला विरोध बयान को लेकर विरोध सामने आया है वहीं यूपी के एक सीनियर बीजेपी नेता ने खुलेआम उनका विरोध किया है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि, “मेरा टिकट फिल्मों में नाचने वाली के लिए काट दिया गया, जबकि मैं सीनियर लीडर हूं। राज्यसभा चुनावों में हम बीजेपी का समर्थन करेंगे।” नरेश अग्रवाल के इस बयान के तुरंत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विरोध किया। उन्होंने एक ट्वीट के ज़रिए नरेश के जया बच्चन पर दिए बयान को गलत बताया और कहा कि यह मंज़ूर नहीं है। सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर कहा – “नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत है, लेकिन उन्होंने जया बच्चनजी के बारे में जो बयान दिया है वह सही नहीं है, इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता।”

ROW IN BJP OVER NARESH AGRAWAL JOINING 3 130318

वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता रहे आईपी सिंह ने उनके पार्टी में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है। आईपी सिंह ने कहा है कि नरेश अग्रवाल को जीवनदान देना सही नहीं है। उनकी राजनीति खत्म हो चुकी थी। बीजेपी ने उन्हें जीवनदान दे दिया। सपा ने तो उन्हें हासिये पर ढकेल दिया था।